नीमच

कलेक्‍टर ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु प्रशिक्षण का जायजा लिया

कलेक्‍टर ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु प्रशिक्षण का जायजा लिया

नीमच। अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु के रूप में युवाओं की भारतीय वायु सेना में भर्ती के लिए युवाओं को जागरूक करने के लिए शासकीय महाविद्यालय मनासा में बुधवार को प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में वायुसेना के वायु योद्धा श्री राजु खटाला, श्री अमान एवं अन्‍य वायु योद्धाओं व्‍दारा युवाओं को भारतीय वायुसेना में जीवन, चयन प्रक्रिया, केरियर, प्रगति सहित विभिन्‍न पहलुओं से अवगत कराया।

      कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने बुधवार को इस प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित होकर वायु योद्धाओं से भेंटकरउपस्थित प्रशिक्षणार्थी विद्यार्थियो को सम्‍बोधित करते हुए कहाकि नीमच जिले में सेना में भर्ती के प्रति युवाओं में काफी उत्‍साह है। नीमच सीआरपीएफ की जन्‍मस्‍थली मानी जाती है। कलेक्‍टर ने इस प्रशिक्षण को सेना में भर्ती इच्‍छुक युवाओं के लिए काफी उपयोगी बताया है।इस मौके पर एसडीएम श्री पवन बारियाकालेज के प्राचार्य एवं प्राध्‍यापकगण तथा बडी संख्‍या में क्षेत्र के विद्यार्थी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button