योगी बने नीमच जिला प्रमुख, ग्रामीण क्षेत्र से मिलेगा संगठन को मजबूती, क्षेत्र में हर्ष व्याप्त Good News 1
योगी बने नीमच जिला प्रमुख, ग्रामीण क्षेत्र से मिलेगा संगठन को मजबूती, क्षेत्र में हर्ष व्याप्त
ज्ञात हो कि मन्दसौर में शिवसेना के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ ने नगर में जय भवानी – जय शिवाजी के उदघोष के साथ वाहन रैली निकालकर, भगवान पशुपति नाथ की महाआरती की। ततपश्चात मन्दसौर में विशाल बैठक व नवनुयक्ति हेतु आयोजन रखा गया। इस आयोजन में उपरोक्त पदाधिकारी सहित उपराज्य प्रमुख डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व संभाग अध्यक्ष शांतिलाल पाटीदार, मन्दसौर जिला प्रमुख कमलेश राजगुरु, रतलाम जिला प्रमुख राजेन्द्र सिंह सिसौदिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
भगवान नाथ योगी की नियुक्ति से सम्पूर्ण नीमच जिला सहित रामपुरा चचोर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त, इष्टजनो ने बधाई देकर, कि उज्ज्वल भविष्य की कामनाये। नवनियुक्त शिव सेना के नीमच जिला प्रमुख भगवान नाथ योगी ने बताया की अतिशीघ्र नीमच जिला स्तर पर व सभी तहसील स्तरों पर शिवसेना संगठन की बैठक रखी जायेगी व संगठन मजबूती हेतु जिला व तहसील स्तर के संगठनो का नवीन गठन किया जायेगा। शिवसेना के उच्च पदाधिकारियो द्वारा मुझ जेसे छोटे से ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता पर विश्वास जताया है, में पूरी निष्ठां व ईमानदारी से संगठन की मजबूती हेतु निरन्तर प्रयासरत रहूंगा।
योगी बने नीमच जिला, योगी बने नीमच जिला, योगी बने नीमच जिला, योगी बने नीमच जिला