नन्हे तैराकों ने स्टेट स्पर्धा में दिखाई प्रतिभा, जीते 17 मैडल
नन्हे तैराकों ने स्टेट स्पर्धा में दिखाई प्रतिभा, जीते 17 मैडल
जिला तैराकी संघ की टीम मिनी ग्रुप में शामिल हुए 6 खिलाड़ियों ने रनरअप ट्राफी पर किया कब्जा
नीमच । नन्हे तैराकों ने स्टेट स्पर्धा में दिखाई प्रतिभा, जीते 17 मैडल 52 वीं स्टेट चैम्पियनशिप के तहत इंदौर में अलग से हुई मिनी ग्रुप (अंडर-9) की तैराकी स्पर्धा में नीमच जिले के नन्हे तैराकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। नीमच जिला तैराकी संघ जिलाध्यक्ष अशोक मोदी ने बताया कि संघ की ओर से स्पर्धा में शामिल हुए मात्र 6 खिलाड़ियो ने रनरअप ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। साथ ही 3 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज़ समेत17 मैडल जीते।
गत 28 जुलाई को इंदौर में हुई इस प्रतियोगिता में संघ द्वारा इस प्रप्रियोगिता के लिए ज्ञानोदय पुल के बंटी मिथौरा को टीम मैनेजर व कोच बनाकर भेजा था। जिनके कुशल मार्गदर्शन में टीम ने अनुशासित तरीके से भाग लेकर प्रदर्शन किया। तैराकी संघ मेंटर प्रभु मूल चांदनी, उपाध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया, शरद जैन, दिलीप डूगरवाल और मोटिवेटर राकेश कोठारी ने बताया कि नन्हें खिलाड़ियो के कोच सुधा सोलंकी, अभिषेक अहीर, आयुष गौड़ , नीलेश घावरी और रोहित अहीर की सुबह शाम कड़ी मेहनत, पेरेंट्स की इच्छाशक्ति और खिलाड़ियो का जुनून व जज्बा हो तो स्टेट चेम्पियनशिप के साथ एक दिन नीमच ओलंपिक में भी नाम दर्ज कराएगा ।
जरूरत हैं नगर पालिका और खेल युवा कल्याण विभाग मिलकर शहर में पहचान दे रहे खेलों को जैसे तैराकी का केम्प आयोजित करना चाहिए। जिससे नए खिलाड़ी जुड़ पाए और नीमच और बेहतर कर सके । जिलाध्यक्ष अशोक मोदी ने कहा कि तैराकी गतिविधियों और तैराकों को प्रोत्साहित करने के लिए नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा का सहयोग हमेशा मिलता रहा है।
तैराकों ने इन इवेंट जीते मैडल-
स्पर्धा में शामिल नन्हें तैराकों ने विभिन्न इवेंट में कई मैडल जीते है। इसमें नमन गहलोत ने 50 मी. फ्री स्टाइल कीक में गोल्ड, 50मी. बैक स्ट्रोक मंे सिल्वर, 200मी. मिडले रिले मंे सिल्वर,100मी. फ्री स्टाइल मंे ब्रॉन्ज़, 50मी. बैक स्ट्रोक कीक में ब्रॉन्ज़, 200मी. फ्री रिले में ब्रॉन्ज़ जीता। आरव बाफना ने 50मी. बटरफ्लाय में गोल्ड, 50 मी. ब्रैस्ट स्ट्रोक में सिल्वर, 200मी. आईएम में सिल्वर, 200मी. मिडल रिले में सिल्वर,200मी. फ्री रिले में ब्रॉन्ज़ जीता।
सिद्धिका यादव ने 50मी. फ्री स्टाइल कीक में गोल्ड, 50मी. बैक स्ट्रोक कीक में सिल्वर जीता। निधिश्वरम राठौर ने 200मी. मिडल रिले में सिल्वर, 200मी. फ्री रिले में ब्रॉन्ज़ मैडल जीता। भाव्यांश पटेल ने 200मी. मिडले रिले में सिल्वर व 200मी. फ्री रिले में ब्रॉन्ज़ मैडल जीतातथा नन्ही छवि कालू बैरागी ने भी शानदार प्रदर्शन किया।