नीमच

तिलस्वां महादेव में उमड़ रहा है श्रद्धालुओं का सैलाब Good  News No. 1

तिलस्वां महादेव में उमड़ रहा है श्रद्धालुओं का सैलाब

श्रावण मास में हो रहे हैं धार्मिक अनुष्ठान

सिंगोली। तिलस्वां महादेव में उमड़ रहा है श्रद्धालुओं का सैलाबक्षेत्र के प्रसिद्ध शिवधाम तिलस्वां महादेव में श्रावण माह के अवसर  पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है।मंदिर समिति द्वारा विभिन्न धार्मिक आयोजन दर्जनों पंडितो के वैदिक मंत्रोचार से शिवालय में किये जा रहे हैं।

शिवालय में रोजाना नमक चमक पाठ, अखण्ड रामायण पाठ,जप तप, हवन लघु रूद्र,महारूद्र पाठ हो रहे है।खनन व्यवसायी पूर्व प्रधान कैलाश मीणा,प्रधुमनसिंह, पंचायत समिति सदस्य श्यामा मीणा के सानिध्य में ईक्कावन विद्वान पंडितों द्वारा 11 दिवसीय महारूद्र पाठ,रामस्त्रोत,नमक चमक पाठ आदि कार्यक्रम हो रहे है।रोजाना नवग्रह पूजा,शांति पाठ,गणेश पूजा,महारूद्र पाठ के आयोजन भी  किये जा रहे है।

इस मौके पर मंदिर महंत रमेश पाराशर,पूर्व प्रधान कैलाश मीणा,प्रधुमनसिंह बडलियास, जिला परिषद सदस्य श्यामा मीणा,कवरराज,पूर्व सरपंच मांगीलाल मीणा,पुजारी नरेश पाराशर,पुजारी घनश्याम पाराशर,पूर्व पंचायत समिति सदस्य मीरा मीणा,राजू मीणा,आचार्य छीतरमल गोड़,पंडित नन्दलाल शर्मा,मनीष शर्मा,पंचायत समिति सदस्य नरेश मीणा,आनंद पाराशर,विनोद अहीर,घीसू सेन सहित कई लोग उपस्थित थे

यह भी पढ़ें- नपाध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा के नेतृत्‍व में ‘जीटो’ संस्‍था की महिलाओं ने किया पौधारोपण

 

Related Articles

Back to top button