Life Protection Insurance जीवन सुरक्षा बीमा शतप्रतशत लाडली बहनों का करवाये-श्री जैन Good News 1
Life Protection Insurance जीवन सुरक्षा बीमा शतप्रतशत लाडली बहनों का करवाये-श्री जैन
बेसला में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित
नीमच। Life Protection Insurance जीवन सुरक्षा बीमा शतप्रतशत लाडली बहनों का करवाये-श्री जैन। विकसित भारत संकल्य यात्रा के क्रम में गुरूवार को मनासा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुख्यालय बेसला में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कलेक्टर दिनेश जैन, विधायक प्रतिनिधि नरेन्द्र मारू, गोपाल गुर्जर, राकेश जैन, अमर रावत, देवीलाल मीना, दीपक मरच्चा, विनोद धनोतिया, एसडीएम पवन बारिया, की उपस्थिति में शिविर सम्पन्न हुआ।
शिविर में कलेक्टर श्री जैन ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। कलेक्टर श्री जैन ने उपस्थित जनों से संवाद करते हुए कहा कि सभी लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण, करवाये, आयुष्मान कार्ड बनवाये और अपनी आभा आईडी बनवाये। जिन्हें उज्जवला योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, वे अपना आवेदन शिविर में दे, जिससे कि उन्हें गैस कनेक्शन सिलेण्डर व चूल्हा प्रदान किया जा सके।
कलेक्टर ने बेसला में शतप्रतिशत हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। शिविर में नि:शुल्क बीपी व शुगर की जांच भी की गई। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कलेक्टर ने सभी लाडली बहनाओं का 20 रूपये प्रीमीयम पर जीवन सुरक्षा बीमा करवाने के भी निर्देश दिए। किसानों से प्राकृतिक खेती को बढावा देने और नेनो, यूरिया का उपयोग करने की भी सलाह दी।
सरपंच प्रतिनिधि श्री अमर रावत ने अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि , पार्षदगण, गणमान्य नागरिक , पत्रकारगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं अतिथियों व किसानों की उपस्थिति में बेसला में ड्रोन प्रदर्शन भी किया गया। ग्रामीणजन ड्रोन प्रदर्शन देखकर काफी खुश नजर आ रहे थे।
100% life protection insurance should be provided to our dear sisters – Shri Jain
Developed India Sankalp Yatra organized in Besla
Neemuch. Collector Dinesh Jain, MLA representative Narendra Maru, Gopal Gurjar, Rakesh Jain, Amar Rawat, Devilal Meena, Deepak Marcha, Vinod Dhanotia, The camp was completed in the presence of SDM Pawan Baria.
Collector Mr. Jain distributed benefits of various schemes to the beneficiaries in the camp. Collector Shri Jain, while interacting with the people present, said that everyone should get their health check-up done, get Ayushman card made and get their Abha ID made. Those who are not getting the benefit of Ujjwala scheme, they should submit their application in the camp, so that they can be provided gas connection, cylinder and stove.
The Collector also gave instructions to run a campaign to make Ayushman cards of 100% beneficiaries in Besla. Free BP and sugar testing was also done in the camp. Officials of various departments gave information about departmental schemes. The Collector also directed to get life protection insurance for all the dear sisters at a premium of Rs 20. Farmers were also advised to promote natural farming and use nano and urea.
Sarpanch representative Shri Amar Rawat welcomed the guests with flowers. The students presented Saraswati Vandana and cultural programmes. On this occasion, public representatives, councilors, distinguished citizens, journalists, officers and employees of various departments and a large number of villagers were present. A drone demonstration was also conducted in Besla in the presence of Collector Shri Dinesh Jain and guests and farmers. The villagers looked very happy after seeing the drone demonstration.
यह भी पढ़ें : इंदौर लगातार सातवीं बार सबसे स्वच्छ शहर के रूप में सम्मानित
भोपाल। Indore इंदौर लगातार सातवीं बार सबसे स्वच्छ शहर के रूप में सम्मानित। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह में वर्ष 2023 का सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार इंदौर शहर को प्रदान किया। गार्बेज फ्री शहर में 7-स्टार रेटिंग के साथ इंदौर ने लगातार सातवीं बार यह उपलब्धि हासिल की है। सबसे स्वच्छ राज्यों की श्रेणी में द्वितीय स्थान का पुरस्कार भी मध्यप्रदेश को प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में टीम मध्यप्रदेश ने पुरस्कार ग्रहण किए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस उपलब्धि के लिए प्रदेशवासियों, जनप्रतिनिधियों और स्वच्छता मित्रों को बधाई देते हुए उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इंदौर का लगातार सातवीं बार स्वच्छता के शिखर पर पहुंचने का श्रेय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन को जाता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मध्यप्रदेश स्वच्छता के संकल्प को साकार करने में निरंतर अपना योगदान देता रहेगा और आशा व्यक्त कि की आगामी सर्वेक्षण में प्रदेश और बेहतर प्रदर्शन करेगा।
जीवन सुरक्षा बीमा, Life Protection Insurance