नीमच

Shri Ram Story श्री राम कथा गंगाजल जैसे पवित्र है-जगतगुरुघ् स्वामी धीरेन्द्राचार्य Good News 1

Shri Ram Story श्री राम कथा गंगाजल जैसे पवित्र है-जगतगुरुघ् स्वामी धीरेन्द्राचार्य

नीमच। Shri Ram Story श्री राम कथा गंगाजल जैसे पवित्र है- जगतगुरुघ् स्वामी धीरेन्द्राचार्य। गोस्वामी तुलसीदास जी के अनुसार रामचरितमानस में 84 प्रसंग है। जो इन 84 प्रसंग कोश्रवण करता है ।उसको 84 लाख योनि के जन्म मरण से मुक्ति मिलती है।उसके जीवन में कभी दुख नहीं आता है।श्री राम कथा गंगाजल की तरह पवित्र है। श्री रामजी की कथा लोक जन कल्याणकारी कथा है।

तन मन धन धर्म के साथ रहना चाहिए तभी जीवन सफल होता है।यह बात जगद्गुरु स्वामी धीरेन्द्राचार्य ने कही ।वे श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर परिसर स्थित भक्ति पांडाल में आयोजित श्री रामकथा। में बोल रहे थे ।उन्होंने कहा कि जहां श्री राम जन्म की कथा हो वह स्थान अयोध्या बन जाता है। माता पार्वती ने श्री राम की जन्म कथा को श्रवण किया तो कथा पवित्र गंगा बन गई थी।

जब कलयुग में गंगा नहीं रहेगी।तब राम कथा श्रवण कर लोग अपने पापा को धोएंगे।राजा दशरथ ने पत्नी के साथ तपस्या की तो श्री राम का जन्म हुआ था। पत्नी का दंपति धर्म यदि जीवन में साथ रहता है तो मनुष्य के मन में श्री राम का जन्म होता है। राजा दशरथ की पत्नी कौशल्या को जब पति और पुत्र में से एक को चयन करने की बात आई तो उन्होंने दुखी पति के साथ रहना स्वीकार किया।श्री राम को वनवास के लिए त्याग किया था।

Shri Ram Story श्री राम कथा गंगाजल जैसे पवित्र है-जगतगुरुघ् स्वामी धीरेन्द्राचार्य Good News 1

नारी को सदैव पति के दुख में साथ देना चाहिए।जीवन में यदि आहार शुद्ध हो तो हमारा व्यवहार भी संसार में अच्छा होगा।तंबाकू गुटखा का सेवन कर भजन कभी नहीं करना चाहिए। यह पाप का भागी बना सकता है।यदि पति अकेले कोई कर्म करता है तो वहां राक्षस का जन्म होता है। यदि पत्नी का आचरण पति के अनुकूल हो तो जीवन में परमात्मा के चरण आते हैं। व्यक्ति के जीवन में जब भक्ति की चेतना जाग्रत तभी नया सवेरा हो सकता है इसलिए सदैव भजन कीर्तन करते रहना चाहिए और आत्मा को पवित्र करते रहना चाहिए।

जिसका भाव पवित्र होता है उसे ही भगवान के दर्शन होते हैं।नारी की इज्जत अनमोल है उसकी सुरक्षा करना है प्रत्येक प्राणी का कर्तव्य है।छत्रपति शिवाजी और महाराणा प्रताप का जन्म देने वाली नारी शक्ति महान है।पुरुष नमक का बोरा है वह बाहर भी रहेगा तो सुरक्षित रहेगा।पति पत्नी का संकल्प एक होना चाहिए तभी भगवान इच्छा पूरी करते हैं। राजा दशरथ ने श्रृंगी ऋषि के द्वारा पुत्रेष्टि यज्ञ कराया था।

महाराज श्री ने श्री राम जी जन्म के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब धरती पर अपराध बढ़ते हैं। तब धरती पर महापुरुष अवतार लेते हैं। श्रीराम कथा जगत को पावन करने वाली ज्ञान गंगा है ।अहंकार काम क्रोध मोह टूटने से जीवन में सफलता मिलती है यदि हम सुख में राम का स्मरण करे तो दुख कभी नहीं आता है । धर्म के मार्ग पर चलने वाले का सदैव कल्याण होता है ।मनुष्य जीवन में यदि सफलता प्राप्त करनी है तो निंदा का अपराध करने से बचना चाहिए ।

श्री राम इच्छा को स्वीकार करना मनुष्य का कर्तव्य है।।दुख से बड़ी राम नाम की माला है। राम का स्मरण करेंगे तो दुख आता ही नहीं है। तन मन धन धर्म के साथ रहना चाहिए तभी जीवन सफल होता है। श्री राम कथा में महाराज श्री ने मनु शतरूपा प्रसंग, श्रृंगी ऋषि, ब्रह्मा जी, गुरु वशिष्ठ, आदि धार्मिक विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

Shri Ram Story श्री राम कथा गंगाजल जैसे पवित्र है-जगतगुरुघ् स्वामी धीरेन्द्राचार्य Good News 1

कथा में बड़ी संख्या में क्षैत्रवासी उपस्थित थे महा आरती के बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया।
श्रीराम जन्म श्रवण कर भाव विहल हुए श्रद्धालु…
महाराज श्री ने कथा के मध्य जब श्रीराम जन्म का प्रसंग बताया तो भक्ति पंडाल जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा।कौशलया के जायो ललना जन्मे अवध में राम अवध में बाजे बजाईया…

श्री राम जय राम जय जय राम भजन पर श्रद्धालु झूम उठे। श्री राम जन्म प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भाव विहल हो गए।
निःशुल्क सेवा दी दर्द निवारण मानव सेवा शिविर,
श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर परिवार द्वारा आयोजित श्री राम कथा के मध्य पंचमुखी बालाजी मंदिर के प्रतिदिन दोपहर 12 से 4 बजे तक समीप मानव सेवार्थ सिद्धी विनायक थेरेपी सेंटर की टीम द्वारा थेरेपी प्रशिक्षक प्रदीप राव मराठा के नेतृत्व में टीम द्वारा कथा में उपस्थित भाग लेने वाले श्रद्धालु भक्तों को घुटने ,कमर, साइटिका स्लिप डिस्क जोड़ों का दर्द व पेट संबंधी आदि रोगों का निवारण के लिए निःशुल्क दर्द निवारण थेरेपी प्रदान की गई।

The story of Shri Ram is as pure as the water of Ganga – Jagatgurugh Swami Dhirendracharya

 

Neemuch. According to Goswami Tulsidas ji, there are 84 episodes in Ramcharitmanas. One who listens to these 84 episodes gets freedom from 84 lakh births and deaths. There is never any sorrow in his life. Shri Ram Katha is as pure as the water of Ganga. The story of Shri Ramji is a public welfare story.

Jagadguru Swami Dhirendracharya said this during the Sri Ramkatha organized at the Bhakti Pandal located in the Sri Panchmukhi Balaji temple complex, only then life becomes successful. He was speaking. He said that wherever the story of Shri Ram’s birth is heard, that place becomes Ayodhya. When Mother Parvati heard the story of Shri Ram’s birth, the story became the holy Ganga.

When there will be no Ganga in Kaliyuga, then people will wash their father after listening to the story of Ram. When King Dasharatha did penance with his wife, Shri Ram was born. If the couple’s religion remains together in life, then Shri Ram is born in the mind of man. Ram is born. When King Dashrath’s wife Kaushalya had to choose between her husband and son, she agreed to live with her unhappy husband. She had abandoned Shri Ram for exile.

A woman should always support her husband in his sorrow. If the diet in life is pure then our behavior in the world will also be good. One should never do bhajan after consuming tobacco and gutkha. This can make one a partaker of sin. If the husband does any work alone then a demon is born there. If the wife’s conduct is favorable to her husband then God’s steps come into her life. Only when the consciousness of devotion is awakened can a new dawn dawn in a person’s life, hence one should always keep singing bhajans and kirtans and keep purifying the soul.

Only one whose feelings are pure can see God. The honor of a woman is priceless and it is the duty of every living being to protect her. The power of the woman who gave birth to Chhatrapati Shivaji and Maharana Pratap is great. A man is a sack of salt and he is also outside. If it remains, it will be safe. Husband and wife should have the same resolve, only then God fulfills the wish. King Dashrath had performed Putreshti Yagya through sage Shringi.

Throwing light on the subject of Shri Ram Ji’s birth, Maharaj Shri said that when crimes increase on earth. Then great men incarnate on earth. The story of Shri Ram is the Ganga of knowledge that purifies the world. By breaking ego, lust, anger and attachment, we get success in life. If we remember Ram in happiness, then sorrow never comes. One who follows the path of religion always gets welfare. If one wants to achieve success in human life then one should avoid committing the crime of slander.

It is man’s duty to accept Shri Ram’s wish. The rosary of Ram’s name is greater than sorrow. If we remember Ram then there will be no sorrow. Body, mind and wealth should remain in harmony with religion only then life becomes successful. In Shri Ram Katha, Maharaj Shri threw light in detail on religious topics like Manu Shatarupa incident, Shringi Rishi, Brahma Ji, Guru Vashishtha, etc.

A large number of Kshetra residents were present in the story. After the Maha Aarti, Maha Prasad was distributed.
Devotees were overwhelmed with emotions after hearing the birth of Shri Ram…
When Maharaj Shri told the incident of Shri Ram’s birth in the middle of the story, the devotional pandal echoed with the cheers of Jai Shri Ram. Go to Kaushalya, Lallana was born in Awadh, Ram played the instruments in Awadh…

Devotees danced to the hymn Shri Ram Jai Ram Jai Jai Ram. The devotees became emotional after hearing the story of Shri Ram’s birth.
Gave free service to Pain Relief Manav Seva Camp,
Devotees participating in the Katha during Shri Ram Katha organized by Shri Panchmukhi Balaji Mandir family from 12 to 4 pm every day near Panchmukhi Balaji Temple by the team of Manav Sevaarth Siddhi Vinayak Therapy Center under the leadership of therapy instructor Pradeep Rao Maratha. Free pain relief therapy was provided to the devotees to cure knee, waist, sciatica, slip disc joint pain and stomach related diseases etc.

Shri Ram Story श्री राम कथा गंगाजल जैसे पवित्र है-जगतगुरुघ् स्वामी धीरेन्द्राचार्य Good News 1

यह भी पढ़ें : सावन में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा में ग्रामीणों से सांसद श्री गुप्‍ता ने किया संवाद

श्री राम कथा, Shri Ram Story, श्री राम कथा, Shri Ram Story, श्री राम कथा, Shri Ram Story, श्री राम कथा, Shri Ram Story

Related Articles

Back to top button