Sarwania Maharaj सरवानिया महाराज में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित Good News No 1
Sarwania Maharaj सरवानिया महाराज में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित
कलेक्टर व्दरा हितग्राहियों को हितलाभ वितरित
नीमच। Sarwania Maharaj सरवानिया महाराज में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित। विकसित भारत संकल्य यात्रा के क्रम में गुरूवार को नगर परिषद सरवानिया महाराज में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कलेक्टर दिनेश जैन, न.प.अध्यक्ष रूपेन्द्र सिह जैन, उपाध्यक्ष रामलाल राठौर, अर्जून माली, एसडीएम राजकुमार हलदर की उपस्थिति में शिविर सम्पन्न हुआ।
शिविर में कलेक्टर श्री जैन ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। कलेक्टर श्री जैन ने उपस्थित जनों से संवाद करते हुए कहा कि सभी लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण, करवाये, आयुष्मान कार्ड बनवाये और अपनी आभा आईडी बनवाये। जिन्हें उज्जवला योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, वे अपना आवेदन शिविर में दे, जिससे कि उन्हें गैस कनेक्शन सिलेण्डर व चूल्हा प्रदान किया जा सके।
कलेक्टर ने सरवानिया महाराज में शतप्रतिशत हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश भी सीएमओ को दिए। शिविर में नि:शुल्क बीपी व शुगर की जांच भी की गई। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कलेक्टर ने सभी लाडली बहनाओं को 20 रूपये प्रीमीयम पर पर जीवन सुरक्षा बीमा करवाने के भी निर्देश दिए। साथ ही किसानों से प्राकृतिक खेती को बढावा देने और नेनो , यूरिया का उपयोग करने की भी सलाह दी।
कलेक्टर दिनेश जैन ने उपस्थितजनों को विकसित भारत के निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की शपथ भी दिलाई। कलेक्टर ने शिविर में विभिन्न विभागों व्दारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन भी किया। प्रारंभ में सीएमओ श्री राजेश गुप्ता एवं पार्षदगणों ने अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि , पार्षदगण, गणमान्य नागरिक , पत्रकारगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बडी संख्या में विभिन्न वार्डवासी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Developed India Sankalp Yatra organized in Saravania Maharaj
Collector distributes benefits to beneficiaries
Neemuch. Presence of Collector Mr. Dinesh Jain, N.P. President Mr. Rupendra Singh Jain, Vice President Mr. Ramlal Rathore, Mr. Arjun Mali, SDM Mr. Rajkumar Haldar under the Vikas Bharat Sankalp Yatra at Municipal Council Sarwania Maharaj on Thursday. The camp ended in.
Collector Mr. Jain distributed benefits of various schemes to the beneficiaries in the camp. Collector Shri Jain, while interacting with the people present, said that everyone should get their health check-up done, get Ayushman card made and get their Abha ID made. Those who are not getting the benefit of Ujjwala scheme, they should submit their application in the camp, so that they can be provided gas connection, cylinder and stove.
The Collector also gave instructions to the CMO to run a campaign to make Ayushman cards of 100% beneficiaries in Sarwaniya Maharaj. Free BP and sugar testing was also done in the camp. Officials of various departments gave information about departmental schemes. The Collector also instructed all the dear sisters to get life protection insurance at a premium of Rs 20. Farmers were also advised to promote natural farming and use nano and urea.
Collector Shri Dinesh Jain also administered the oath to the attendees to make their best contribution in building a developed India. The Collector also inspected the stalls set up by various departments in the camp. In the beginning, CMO Shri Rajesh Gupta and councilors welcomed the guests with flowers. The students presented Saraswati Vandana and cultural programmes.
On this occasion, public representatives, councilors, distinguished citizens, journalists, officers and employees of various departments and a large number of ward residents and villagers were present.
यह भी पढ़ें : जरूरतमंदों को रोजगार देना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जरूरतमंदों को रोजगार देना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए पर्यटन, वन, खनिज, उद्योग व सेवा क्षेत्र सहित सभी सेक्टर को शामिल कर रोजगार देने की कार्ययोजना बनाएँ। कार्ययोजना ऐसी हो जिससे हर सेक्टर से जरूरतमंदों को रोजगार मिले, इसकी जिलेवार तैयारी करें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ग्वालियर में आयोजित हुई संभागीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने संभाग की कानून व्यवस्था की समीक्षा भी बैठक में की। बैठक में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे।
सरवानिया महाराज, Sarwania Maharaj