प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार होने जा रहा है – सुधीर गुप्ता Good News 1
Modi ji: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार होने जा रहा है – सुधीर गुप्ता
सांसद गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजन में लाभार्थियों से संवाद किया
मंदसौर। Modi ji: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार होने जा रहा है – सुधीर गुप्ता, सांसद गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजन में लाभार्थियों से संवाद किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार होने जा रहा है।
केन्द्र सरकार की योजनाओं को देश और प्रदेश के घर-घर तक पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार की यह अभिनव पहल है। उक्त बात सांसद सुधीर गुप्ता ने गरोठ विधानसभा में ग्राम देवरिया और ढाबला मोहन में आयोजित विकसित भारत संकल्प योजना कार्यक्रम के दौरान कहीं। उन्होंने सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक फायदा उठाने की लोगों से अपील की। इस दौरान सांसद सुधीर गुप्ता ने केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता से संवाद किया।
सांसद गुप्ता ने कहा कि विकसित संकल्प भारत योजना केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने का सरल व प्रभावी माध्यम बन रही है। विकसित भारत का निर्माण और अंत्योदय का मोदी जी का संकल्प इस यात्रा के माध्यम से साकार हो रहा है और यह देश के जन-जन में “मोदी की गारंटी” का प्रत्यक्ष प्रमाण बन कर उभर रही है। उन्होने कहा कि भारत की अखण्डता और विकास के लिए केन्द्र सरकार की योजनाओं को इस यात्रा के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। इस दौरान कई पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिया गया।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रणजीत सिंह,भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश सेठिया, भाजपा जिला मंत्री श्यामसिंह चिकन्या, मंडल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश पंडा, गरोठ मंडल अध्यक्ष उमरावसिंह, सीताराम चारण, दयाल रावत, सहित पार्टी पदाधिकारी प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी और ग्रामवासी उपस्थित थे।
ग्राम उदपुरा में लाभार्थियों से संवाद किया
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने मल्हारगढ़ विधानसभा के ग्राम उदपुरा में सहभागिता कर हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया । जिसके अंतर्गत आयुष्मान योजना कार्ड,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से स्प्रिंकलर, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से गैस चूल्हा प्रदान किया गया। केन्द्र एवं राज्य की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामवासियों को जानकारी दी। भारत सरकार द्वारा देश में ड्रोन दीदी बनाने का संकल्प लिया है जिसके अनुरूप स्वयं सहायता समूह की बहनों को ड्रोन प्रशिक्षण देकर उपलब्ध कराया जायेगा।
इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों के सामने पड़ोस के खेत में ड्रोन के माध्यम से दवाई छिड़कर बताई । गांव की ही मीनाक्षी नागर ने आजीविका मिशन से जुड़कर आज लखपति दीदी बनी है और आसपास के 15दृ20 ग्रामों में लगभग 80 समूहों का गठन कराया और 7 समूहों को आरएफ राशि प्रदान की है।
The dream of a developed India is going to come true under the leadership of Prime Minister Narendra Modi – Sudhir Gupta
MP Gupta interacted with the beneficiaries in the Vikas Bharat Sankalp Yatra event
Mandsaur. The dream of a developed India is going to come true under the leadership of Prime Minister Narendra Modi. This is an innovative initiative of the Central Government to take the schemes of the Central Government to every home of the country and the state. MP Sudhir Gupta said this during the Vikas Bharat Sankalp Yojana program organized in village Deoria and Dhabla Mohan in Garoth Assembly. He appealed to the people to take maximum advantage of the government schemes. During this, MP Sudhir Gupta interacted with the public about the public welfare schemes of the Central and State Government.
MP Gupta said that Vikas Sankalp Bharat Yojana is becoming a simple and effective medium of taking various welfare schemes of the Central Government to the public. Modi ji’s resolution of building a developed India and Antyodaya is being realized through this journey and it is emerging as a direct proof of “Modi’s Guarantee” among the people of the country. He said that the schemes of the Central Government for the integrity and development of India are being conveyed to the people through this Yatra. During this period many eligible persons were given benefits of the schemes.
During this, BJP District President Nanalal Attolia, District President Representative Ranjit Singh, BJP District Vice President Rajesh Sethia, BJP District Minister Shyam Singh Chikanya, Mandal President Chandraprakash Panda, Garoth Mandal President Umrao Singh, Sitaram Charan, Dayal Rawat, party officials including administrative officers, employees and villagers were present. Were.
Interacted with beneficiaries in village Udpura
During the Vikas Bharat Sankalp Yatra, MP Shri Sudhir Gupta participated in village Udpura of Malhargarh Assembly and distributed benefits to the beneficiaries. Under which Ayushman Yojana card, sprinkler from Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana and gas stove from Pradhan Mantri Ujjwala Yojana were provided. Informed the villagers about various public welfare schemes of the Center and the State. The Government of India has resolved to create Drone Didi in the country, accordingly, drone training will be provided to the sisters of self-help groups.
During this, the officials told about spraying medicine in the neighboring fields in front of the villagers through drones. Meenakshi Nagar of the same village has today become Lakhpati Didi by joining the Livelihood Mission and has formed about 80 groups in 15-20 nearby villages and has provided RF money to 7 groups.
यह भी पढ़ें : मंत्रियों ने ली शपथ, शिवराज सरकार के 6 मंत्रियों को जगह, सिंधिया के 3 समर्थक को भी जगह; विजयवर्गीय, प्रहलाद समेत 18 कैबिनेट मंत्री
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, Modi ji, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, Modi ji, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, Modi ji, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, Modi ji, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, Modi ji, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, Modi ji