नीमच

जिला योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन का पुर्नगठन 09 को, गठन का उद्देश्य जिले में योगासन को खेल की तरह सहज स्वीकारोक्ति 

जिला योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन का पुर्नगठन 09 को, गठन का उद्देश्य जिले में योगासन को खेल की तरह सहज स्वीकारोक्ति 

नीमच। जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष योग गुरू राधेश्याम मित्तल ने बताया कि शनिवार दिनांक 09 दिसंबर, दोपहर तीन बजे संस्था पुर्नगठन हेतु आवश्यक बैठक नीमच औद्योगिक क्षैत्र स्थित भगवती प्राडक्ट (बर्तन फेक्ट्री) में रखी गई है। बैठक का प्रमुख उद्देश्य म.प्र. योग आयोग अध्यक्ष व योग स्पोर्ट्स एसो. प्रमुख वेद प्रकाश शर्मा की अनुशंसा पर योगासन को अन्य खेलों की तरह बढ़ावा देना है। शासन की मंशा है कि उक्त बैठक में योग व आधुनिक संचार ऑनलाईन कार्यशैली के जानकार बच्चे, युवा, महिला-पुरूष अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होवें। इस तरह पुर्नगठित संस्था को आकर्षक व जनोपयोगी बनाया जा सकेगा। अतः योग व प्राकृत जीवन के विश्वासी- नगरवासी सादर आमंत्रित है। तब ही श्रेष्ठतम ग्यारह व्यक्तियों के चयन से गठित समिति सूचारू परिणाम देगी।

उक्त जानकारी समाचारों में जारी कर जिला योग समिति अध्यक्ष योग प्रेमी गुणवंत गोयल व उपाध्यक्ष बाल कृष्ण सोलंकी ने बताया कि सुदृढ़ समिति गठन पश्चात् शहर में योगासन का विशाल शिविर व योग सम्मत प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। समारोह हेतु देश के प्रमुख प्राकृत विद्वानों से संपर्क आरंभ हो चूंका है। कुछ विद्वानों ने दूरभाष चर्चा में सहमति भी दे दी है। जिलायोग समिति व योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन का प्रयास है, कि उक्त आयोजन शासन के सहयोग से भव्य व उपयोगी हो सके। संस्था द्वय का उद्देश्य है कि अपने जिले में सब तरह की प्राकृत जागृति बढ़ाकर देश में अग्रणी पायदान पर स्थापित करना है।

Related Articles

Back to top button