नीमच

किसानों की नहीं भाजपा नेताओं की आय जरूर कई गुना हो गई- उमराव सिंह गुर्जर

नीमच। किसानों की आय दोगुनी करने का दावा भाजपा की सरकार पिछले 20 सालों से कर रही है, लेकिन आय किसानों की नहीं बल्कि भाजपा के नेताओं की जरूर कई गुना बढ़ी है। किसान जहां था वहीं है। बल्कि फसल की लागत बढ़ती जा रही है और कीमत घटती जा रही है। यह बात किसान नेता और नीमच विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी उमरावसिंह गुर्जर ने जीरन ब्लॉक के विभिन्न गांवों की चौपाल पर ग्रामीणों और किसानों से रूबरू होते हुए कही। जनसम्पर्क में गांव गांव में उमरावसिंह को कहीं फलों से तोला गया तो कहीं साफे बांधकर सत्कार किया गया।

शनिवार को गुर्जर ने अलसुबह से दोपहर तक गांव पिपलिया बाग, लखमी, लांछ, दलावदा, भीमाखेड़ी, पावटी, बमोरी, भमोरा, अरनिया चंदेल, आसपुरा सहित आसपास के गांवों की चौपाल पर दस्तक दी और घर-घर जाकर ग्रामीणों से भेंट की। इस दौरान कई स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए गुर्जर ने कांग्रेस की जनहितकारी और किसान कल्याण की योजनाएं विस्तार से ग्रामीणों को समझाई। साथ ही महुडिया, धामनिया, झंझरवाड़ा, ग्वालदेविया, राबड़िया, हरनावदा, कैरी, कराड़िया महाराज, ग्वाल तालाब, दलपतपुरा, अघोरिया, बरखेड़ा गुर्जर आदि गांवों में देर शाम तक सघन जनसम्पर्क एवं जनसंवाद किया।

ग्रामीण अंचल के इस जनमिलन को ग्रामीणों ने अपने प्रिय जननेता उमरावसिंह के साथ उत्सव का रूप दिया, जगह-जगह आतिशबाजी और ढोल के साथ गुर्जर का भावभीना स्वागत किया गया। इस अवसर पर जीरन ब्लॉक अध्यक्ष विनोद दक, रमेश राजोरा, बलवंत पाटीदार, पर्वतसिंह जाट, राजेन्द्रसिंह तौमर, मोहनसिंह जाट, दीपेश शर्मा, दीपेश सिंह, मोहन माली, प्रदीप अहीर, सरपंच दिलीप माली, हरगोविंद दीवान, चंद्रशेखर पाटीदार, कैलाश रावल, कमल पाटीदार, टीपू जाट, भागीरथ पाटीदार, विनोद जायसवाल, ओंकार माली, घनश्याम जाट, राकेश पाटीदार, गोपाल माली, अशोक माली, सालिगराम खारोल, कैलाश रावल, अमित रावल, कमल रावल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण कांग्रेसजन मौजूद रहे।

गुर्जर का जनसंपर्क रविवार को इन गांवों में-
29 अक्टूबर रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी उमरावसिंह गुर्जर प्रातः 8 बजे जमुनिया कलां, 9 बजे बरखेड़ा हाड़ा, 9.30 बजे चौथ खेड़ा, 10 बजे रावतखेड़ा, 10.30 बजे ग्वालटोली कार्यक्रम, 12 बजे चम्पी, 12.30 बजे कालीकोटड़ी, 1 बजे जमुनिया खुर्द, 1.30 बजे अरनिया, 2 बजे दुलाखेड़ा, 2.30 बजे कानाखेड़ा, 3 बजे रातड़िया, 3.30 बजे डासिया, 4 बजे अडमालिया, 4.30 बजे रामपुरिया, 5 बजे बिसलवास सोनिगरा, 5.30 बजे डसानी, 6 बजे बिसलवास बामनिया, शाम 6.30 बजे गिरदोड़ा में जनसंपर्क करेंगे।

Related Articles

Back to top button