त्रासदियों की कॉलोनी नीमच की द्वारिकापुरी
नीमच। धनेरिया कलां ग्राम पंचायत में आने वाली द्वारिकापुरी कॉलोनी के रहवासी महीनों से नहीं बल्कि सालों से गंदा, बदबूदार, झागदार पानी पीने को मजबूर हैं। नलों से आने वाले पेयजल में गंदी नालियों के पानी का मिश्रण हो रहा है, लेकिन समस्याओं के निराकरण में जवाबदार नाकाम साबित हो रहे हैं। कई बार सम्बंधितों को लिखित में शिकायत करने के बावजूद इनके कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। जबसे कॉलोनी पंचायत को हेण्डओवर हुई है, नालियों की सफाई नहीं हुई है। सभी नालियां जाम हो रही हैं एवं गंदा पानी सडकों पर बह रहा है। सीवरेज लाईन की निकासी भी व्यवस्थित नहीं होने के कारण गंदा पानी खाली प्लाटों में निकल रहा है, जिससे बदबू और मच्छर बीमारियों को न्यौता दे रहे हैं। सडकों की दुर्दषा जगजाहिर है। उबडखाबड एवं धूलभरी सडकें द्वारिकापुरी की नियति बन गई है। बरसात में कीचड से रहवासी एवं आमजन परेशान हैं। अंधेरा कायम रहे की तर्ज पर त्यौहारी सीजन में भी पंचायत स्ट्रीट लाईट की समस्या हल नहीं कर पा रही है। सीएम हेल्पलाईन पर शिकायत करने के बावजूद जवाबदार गहरी नींद में सो रहे हैं। कॉलोनीवासियों की मांग है कि समस्याओं का हल ग्राम पंचायत धनेरिया कलां के बस में नहीं है तो द्वारिकापुरी षक्तिनगर आदि कॉलोनियों को नगरपालिका नीमच को सौंप दिया जाना चाहिए, ताकि कुछ तो राहत मिले।