कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों को पेयजल स्त्रोतों तथा पाइपलाईन के संचालन संधारण के संबंध में दिए निर्देश नगरीय निकायों द्वारा जल शुद्धीकरण एवं पाइप लाइन संधारण का कार्य प्रारंभ

नीमच :-

कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जिले की सभी नगरीय निकायों के जल जनित घटनाओं को रोकने के लिए नगरीय क्षेत्र में जल स्त्रोत, संग्रहण और शुद्ध जल वितरण के संबंध में निर्देश जारी किए हैं।जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री पराग जैन ने बताया, कि कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा जिले के सभी नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि वे जल स्त्रोतों की सफाई: सभी जल स्त्रोतों की नियमित साफ सफाई सुनिश्चित करें, ताकि जल शुद्धता बनी रहे। WTP फिल्टर बेड का संधारणजल उपचार संयंत्र (WTP)के फिल्टर बेड का नियमित संधारण करें और आवश्यकतानुसार एलम, क्लोरिन की मात्रा में शुद्धिकरण सुनिश्चित करें।
उच्च स्तरीय टंकियों की सफाई:- कलेक्टर ने निर्देश जारी किए हैं कि: निकाय क्षेत्र की सभी उच्च स्तरीय टंकियों की नियमित रूप से समय-समय पर सफाई की जाए और प्रत्येक टंकी पर सफाई की तिथि अंकित की जाए। हैण्डपम्प, नलकूप की शुद्धतानगरीय निकायों को यह भी निर्देश दिए गए हैं, कि: सभी हैण्डपम्पो, नलकूपों में ब्लीचिंग पाउडर या लिक्विड सोडियम हाइपोक्लोराईड का उपयोग कर पानी को जीवाणु रहित बनाया जाए।
कलेक्टर ने सभी नगरी निकायों को पेयजल पाइप लाइनों निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने पाइप लाईनों (विशेषकर खुली नालियों या सिवर के पास से गुजरने वाली) पाइपलाईनों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं ताकि लीकेज या प्रदूषण रोका जा सके।
पानी की गुणवत्ता कीशिकायत:- कलेक्टर ने नगरी निकायों को पानी के रंग या बदबू की शिकायत पर तत्काल जल प्रदाय रोककर अन्य स्त्रोत से जल आपूर्ति करने और 24 घंटे में ऐसी शिकायतों का निवारण करने के निर्देश भी दिए हैं।
शुद्ध पेयजल वितरण: शुद्ध पेयजल वितरण के लिए प्रभावी तकनीक का उपयोग कर ,जल शुद्धिकरण प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश भी सभी नगरीय निकायों को दिए हैं।
नलिका लीकेज सुधार: पेयजल वितरण नलिकाओं के सभी लीकेज 24 घंटे के अंदर दुरुस्त करवाने के निर्देश भी नगरीय निकायों को जारी किए गए हैं ।
कोलीफॉर्म जांच: पेयजल में कोलीफॉर्म बैक्टीरिया की नियमित जांच करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं। नगरीय निकायों को जल स्त्रोतों, ट्रीटमेंट प्लांट, टंकियों और वितरण नलिकाओं के अंतिम बिंदु से पानी के सेम्पल लेकर जांच करवाने और जांच का रिकॉर्ड संधारित करने के निर्देश भी सभी नगरी निकायों को कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं।
जिला प्रशासन जल जनित बीमारियों को रोकने और नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। आम जनता से अनुरोध है, किया गया वे जल संरक्षण में सहयोग करें और जल स्त्रोतों की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। कलेक्टर श्री चंद्रा ने जिले की सभी नगरी निकायों के सीएमओ को उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कर, तीन दिवस में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
उल्लैखनीय है, कि शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित पेयजल स्रोतों की साफ-सफाई करवाने और नागरिकों को शुद्ध पेयजल का वितरण सुनिश्चित करने, जल टंकियों की नियमित साफ-सफाई करवाने, पेयजल पाइपलाईन का नियमित रूप से संधारण करवाने के संबंध में सुझाव प्राप्त हुए थे। उक्त सुझावों पर नगरीय निकायों द्वारा पेयजल पाइप लाईनों का संधारण एवं सुधार कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। पेयजल टंकियों की साफ-सफाई एवं जल शुद्धिकरण का कार्य भी किया जा रहा है।कलेक्ट्रेट नीमच में आयोजित दिशा कमेटी की बैठक में कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों को पेयजल स्रोतों तथा पाइपलाईन के संचालन,संधारण के संबंध में निर्देश दिए





