हाई प्रोफाइल परिवार की महिला की हत्या का महज 24 घंटे में किया खुलासा, चोरी के उद्देश्य से की थी महिला की हत्या

हाई प्रोफाइल परिवार की महिला की हत्या का महज 24 घंटे में किया खुलासा, चोरी के उद्देश्य से की थी महिला की हत्या
नीमच। नीमच में हुए सनसनीखेज हत्या के मामले का नीमच पुलिस ने खुलासा महज 24 घंटे में कर दिया है। शहर के हाइप्रोफाइल परिवार की 55 वर्षीय महिला लीला देवी गोयल की शुक्रवार रात 8 बजे उनके ही घर के कमरे में संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी। घटना की सूचना पर नीमच एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवल सिंह सिसोदिया और टीआई पुष्पा सिंह चौहान ने तत्काल मौके पर पहुच जांच शुरू कर दी थी। पुलिस टीम ने इस मामले में कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले और बयानों और साक्ष्यों के आधार पर इस मामले का जल्द खुलासा कर दिया।
इस हत्या के मामले में नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने पत्रकारवार्ता में बताया कि इस मामले को महज 24 घंटे में ही ट्रेस करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। नीमच के बघाना निवासी आरोपी अर्जुन पिता मुन्नालाल मीणा उम्र 34 वर्ष ने एक से डेढ़ साल पहले इस महिला के घर में पुताई का कार्य किया था। उसी पुताई कार्य के दौरान उसने दोनों अकेले रह रहे बुजुर्ग पति पत्नी की सारी दिनचर्या पता कर ली थी।
उसी के चलते उसने पहले 15 दिन से महिला के घर पर नजर रखी और शुक्रवार रात को लीला देवी को घर मे अकेली पा कर महिला का चाकू से गले पर दो वार कर हत्या की, फिर अलमारी में रखे 1 लाख 60 हजार रुपए लेकर भाग निकला था। आरोपी ने 6 माह पूर्व भी उसने उसी घर मे 32 हजार रुपये की चोरी की थी।
मर्डर करने के बाद अर्जुन मीणा ने अपने दोस्त लाभचंद उर्फ बंटी पिता कन्हैयालाल कुमार उम्र 43 वर्ष निवासी बघाना नीमच की सहायता से वहां से मोटर साईकल से फरार हो गया। जिसे नीमच पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।