हरफनमौला, सक्रीय और जुझारू पार्षद हरगोविंद दीवान ने परिषद की बैठक में उठाया मुद्दा, नगरपालिका ने 20 दिसंबर तक मांगा समय, डामरीकरण की मांग को लेकर पार्षदों ने ज्ञापन के माध्यम से दिया अल्टीमेटम
हरफनमौला, सक्रीय और जुझारू पार्षद हरगोविंद दीवान ने परिषद की बैठक में उठाया मुद्दा, नगरपालिका ने 20 दिसंबर तक मांगा समय, डामरीकरण की मांग को लेकर पार्षदों ने ज्ञापन के माध्यम से दिया अल्टीमेटम
नीमच। हरफनमौला, सक्रीय और जुझारू पार्षद हरगोविंद दीवान ने परिषद की बैठक में उठाया मुद्दा, नगरपालिका ने 20 दिसंबर तक मांगा समय, डामरीकरण की मांग को लेकर पार्षदों ने ज्ञापन के माध्यम से दिया अल्टीमेटम। ग्वालटोली कलाली चौराहे से नीमच सिटी भगवानपुरा रोड स्थित रमेश श्रीवास्तव के मकान तक डामरी करण की मांग को लेकर नगरपालिका परिषद के सम्मेलन में बुधवार को अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेंद्र वशिष्ठ को एक ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई। जिसमें बताया गया कि ग्वालटोली कलाली चौराहे से नीमच सिटी भगवानपुरा मार्ग रमेश श्रीवास्तव के मकान तक रोड काफी खराब हो गया है, जिससे राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं। बारिश से पूर्व इस रोड को बनाए जाना था। बारिश का हवाला देकर कार्य रोक दिया गया था। जिसे आज दिन तक शुरू नहीं किया गया।जबकि यह मुख्य सड़क मुख्यमंत्री अधोरचना के तहत शहर की 18 सड़कों में शामिल है । जिनके पूर्व में दो बार प्रभारी मंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री के द्वारा उद्घाटन किया जा चुका हैं। पार्षदों ने एक ज्ञापन देकर मांग की गई। जिसमें कहा गया कि जल्द से जल्द यह सड़क का कार्य नहीं किया गया तो चारों पार्षदों द्वारा धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।