हम सब समाज की बेहतरी एवं क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करें-श्री गुप्‍ता सांसद श्री गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में दिशा कमेटी की बैठक सम्‍पन्‍न

 

नीमच :-

हम सब समाज की बेहतरी एवं क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करें-श्री गुप्‍ता सांसद श्री गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में दिशा कमेटी की बैठक सम्‍पन्‍न

सभी जनप्रतिनिधि एवं विभिन्‍न विभागों के अधिकारीगण समाज की बेहतरी एवं क्षेत्र के विकास के लिए मिलजुलकर कार्य करें। यह बात सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता ने शुक्रवार को नीमच के कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में दोपहर पूर्व एवं दोपहर पश्‍चात दो सत्रों में आयोजित दिशा कमेटी की बैठक में विभिन्‍न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं, कार्यो की विभगवार समीक्षा करते हुए कही।

बैठक में विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपड़ा, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, एस.पी.श्री अंकित जायसवाल, डीएफओ श्री एस.के.अटोदे, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव एवं अन्‍य जिला अधिकारी एवं समिति के सदस्‍यगण उपस्थि‍त थे।

शुक्रवार को सुबह सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुई यह बैठक शाम को 7 बजे तक चली। बैठक के दूसरे सत्र में निर्माण विभागों द्वारा संचालित निर्माणाधीन कार्यो की समीक्षा दौरान सांसद श्री गुप्‍ता ने निर्देश दिए, कि निर्माण कार्यो में निर्धारित गुणवत्‍ता, मानकों एवं सुरक्षा मानकों के अनुरूप निर्माण कार्य सुनिश्चित हो। उन्‍होने एमपीआरडीसी के प्रबंधक को निर्देश दिए, कि नीमच, सिंगोली सडक निर्माण में हटाए जा रहे पेडों का मूल्‍यांकन करवाकर, रिर्पोट प्रस्‍तुत करे। सड़क निर्माण दौरान हटाए जा रहे रॉ मटेरियल के उपयोग के बारे में रिर्पोट प्रस्‍तुत करें। साथ ही खनिज रायल्‍टी का भुगतान भी सुनिश्चित करवाए। यदि किसी ने बगैर अनुमति के पेड काटकर हटाए है, तो संबंधित को नोटिस जारी कर कार्यवाही करें। बैठक में नीमच सिटी फोर लेन निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा दौरान निर्माणाधीन सड़क पर विभिन्‍न स्‍थानों पर रिफलेक्‍टर लगवाने के निर्देश दिए गए। बैठक में सांसद ने नीमच, मनासा, रामपुरा, सोनडी, गरोठ, झालावाड़ की प्रस्‍तावित सड़क की डीपीआर अविलंब तैयार कर शासन को भिजवाने के निर्देश दिए। विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने शहर में स्‍टेडियम निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के 3.50 करोड़ के चार कार्यो को शीघ्र पूर्ण करवाने का सुझाव दिया। सांसद श्री गुप्‍ता ने नीमच में फूटबॉल खेल मैदान, भाटखेडी में कबड्डी, जावद में खो-खो खेल के लिए स्‍टेडियम, मैदान निर्माण का प्रस्‍ताव बनाकर खेलो इंडिया के तहत शासन को भिजवाने के निर्देश दिए।

बैठक में हमारी आंगनवाडी अभियान पोषण भी पढ़ाई भी, गरम पका भोजन वितरण, टेक होम राशन वितरणएवं प्रशासन द्वारा आंगनवाडी केंद्रों की रे‍किंग के लिए किए गए नवाचारों की सभी ने सराहना की।

विधायक श्री सखलेचा ने नयागांव में विक्रम सीमेंट फेक्‍ट्री की रेल्‍वे लाईन पर ओव्‍हर ब्रिज निर्माण करवाने का सुझाव दिया। ताकि हाईवे पर वाहन चालकों को फाटक बंद होने पर समस्‍या का सामना ना करना पडे। उन्‍होने नयागांव में हाईवे के आसपास छूटे हुए सर्विस रोड को बनाने का सुझाव भी एमपीआरडीसी को दिया।

बैठक में जिला अध्‍यक्ष श्रीमती वंदना खण्‍डेलवाल, नीमच न.पा.के पूर्व अध्‍यक्ष श्री राकेश जैन, पूर्व उपाध्‍यक्ष श्री महेन्‍द्र भटनागर, सांसद प्रतिनिधि श्री आदित्‍य मालू, श्री नीलेश पाटीदार, श्री रतनलाल मालावत, श्री हेमंत हरित, जिला अधिकारी एवं समिति के सदस्‍यगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button