नीमच

स्वीप गतिविधि के अंतर्गत क्रमांक 2 विद्यालय में मतदाता जागरूकता को लेकर हुई प्रतियोगिताए, दिलाई मतदान जागरूकता की शपथ

नीमच। स्वीप गतिविधि के अंतर्गत कलेक्टर दिनेश जेन के निर्देश अनुसार जिले के सभी विद्यालयों में साप्ताहिक मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभन्न प्रतियोगिताए आयोजित की जारही है इसी कड़ी में बुधवार को शाहकीय बालक उमावि क्रमांक 2 विद्यालय में मतदाता जागरूकता को लेकर पोस्टर, मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिताए आयोजित की गई।

साथ ही मतदाता जागरूकता व अधिक से अधिक मतदान कराने को लेकर शपथ भी दिलाई गई। उक्त संदर्भ में प्रभारी प्राचार्य राधेश्याम धाकड़ और खेल शिक्षक भारत कुमावत ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर विद्यालयों में सात दिवसीय गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

जिसके अंतर्गत आज बुधवार को कक्षा छठी से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए रंगोली मेहंदी और पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं को वर्ष के अंत में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा, इसके अतिरिक्त अधिक से अधिक मतदान को लेकर मतदाता जागरूकता की शपथ भी यहां दिलाई गई है।

Related Articles

Back to top button