उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा से गौसेवक प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट

श्री राम गौशाला एव गौ उपचार केंद्र की टीम और समस्त गौ भक्त कुकड़ेश्वर एवं रामपुरा ने नगर के गौरव, मध्य प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री जगदीश दादा देवड़ा जी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में दिनेश जी बैरागी (कुकड़ेश्वर), राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के जिला अध्यक्ष हरमेश पंवार, यश जगताप, राहुल गौर, अनिल परमार, पियूष माली और गोपाल गरासिया सहित कई अन्य गौभक्त शामिल रहे।
बैठक के दौरान गौसेवा से जुड़े वर्तमान कार्यों, चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। टीम ने गौ संरक्षण और सेवा के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी साझा की और आगे की दिशा में मार्गदर्शन प्राप्त किया।
माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने गौसेवा के इस समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि गौमाता की सेवा सनातन संस्कृति का मूल है और इसके संरक्षण के लिए समाज के सभी वर्गों को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री जी का निरंतर सहयोग और प्रेरणा के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया और भरोसा जताया कि शासन-प्रशासन के सहयोग से गौमाता के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयास और भी सशक्त होंगे।

Related Articles

Back to top button