सुपोषण प्रोजेक्ट के तहत अडानी फाउंडेशन के द्वारा सुपोषण प्रशिक्षण आयोजित सुपोषण प्रशिक्षण संपन्न

नीमच। सुपोषण प्रोजेक्ट के तहत अदानी फाउंडेशन के द्वारा सुपोषण प्रशिक्षण आयोजित किया। जिसमें सुपोषण संगिनी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ यह प्रशिक्षण संपन्न किया गया। इसमें एंथ्रोपोमेट्री माप, स्तनपान,1000 दिवस का महत्व, WASH , NRC गाइडलाइन, कुपोषण की पहचान एवं परामर्श देने का सही तरीका इत्यादि पर प्रशिक्षण किया गया। जिसमें जिला प्रशिक्षक नसीम बानो ,राकेश जलवानिया जी सहित सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती गिरिजा शर्मा, श्रीमती सपना बैरागी, श्रीमती दीपिका नामदेव, सुपोषण अधिकारी पूजा पाल, असिस्टेंट सुपोषण अधिकारी साधना विश्वकर्मा, प्रगति जी उपस्थित रहे।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य कुपोषण की समय पर पहचान कर बच्चों को NRC भेजने के लिये परामर्श देने का सही तरीका सिखाया गया जिसके द्वारा बच्चों को कुपोषण की स्थिति को समय पर सुधारा जा सके, जिसमें कोई भी बच्चा कुपोषण से ग्रसित ना रहे।