भारतीय किसान संघ रामपुरा ने सोयाबीन फसल में नुकसान को लेकर सौपा ज्ञापन

रामपुरा तहसील क्षेत्र में सोयाबीन की फसल अतिवृष्टि एवं पीला मोजेक वायरस के कारण 75 प्रतिशत तक खराब हो चुकी है। वही अतीवर्षष्टि से बची फसलें भी पूरी तरह खराब होने की कगार पर है। इसको लेकर क्षेत्र के किसानों का प्रतिनिधि मंडल ने
भारतीय किसान संघ रामपुरा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और कलेक्टर के नाम तहसीलदार मृगेंद्र सिसोदिया को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन देने से पूर्व किसान स्थानीय बस स्टैंड पर एकत्रित होकर जुलूस के रूप में तहसील प्रांगण पहुंचे। यहां धरना देकर ज्ञापन सौंपा गया।

किसानों ने बताया कि अतिवृष्टि एव पीला मोजक से सोयाबीन की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है लागत निकलना भी मुश्किल है सरकार से मांग की है तुरंत सर्वे करवाकर रबी की फसल बोने से पहले किसानों को मुवावजा दिया जाए ताकि किसान अगली फसल बोने में सहायता मिले इस अवसर पर किशोर धनगर लसुड़िया, श्रीराम पाटीदार भमसेर , प्रभुलाल गुर्जर बनडा, नंदकिशोर धनगर मजीरिया, हेमंतराम धनगर सोनडी, जसवंत बैरागी टोलखेड़ी, एव आसपास के ग्राम के किसान उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button