सीआरपीएफ कैम्प में फिट इंडिया फ्रीडम रन 4.0 दौड का आयोजन
नीमच। भारत सरकार द्वारा प्रमोचित फिट इंडिया अभियान के तहत दिनांक 01.10.2023 से 31.10.2023 तक फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन का चौथा संस्करण स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत थीम के साथ आयोजित किया जा रहा है । इस मुहिम के तहत दौड़ने/चलने संबंधी गतिविधियों का अलग-अलग प्रारूप में आयोजन किया जायेगा।
इसी कड़ी में सीआरपीएफ के ग्रुप केन्द्र, नीमच में प्रातः 06.30 बजे राजेश कुमार सिंह कमाण्डेंट की अगुवाई में अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों व अन्य रैंक कुल 118 प्रतिभागियों द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन में पूरे जोश व उत्साह के साथ बढ-चढ़कर भाग लिया । इस दौड़ का उद्देश्य स्वच्छ भारत के साथ-साथ सीआरपीएफ लोगों में चलने तथा दौड़ने की आदत को भी विकसित करना है । फिट इंडिया फ्रीडम रन के जरिये ग्रुप केन्द्र नीमच द्वारा जागरूकता फैलाने के साथ-साथ शारीरिक गतिविधियों को हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संदेश दिया ।