सड़को से वेस्ट मटेरीयल हटाया, आंगनवाड़ी के बच्चो को दिया स्वच्छता का संदेश

सड़को से वेस्ट मटेरीयल हटाया, आंगनवाड़ी के बच्चो को दिया स्वच्छता का संदेश

न.पा. का स्वच्छता अभीयान जारी

नीमच । नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा न.पा. अघ्यक्ष श्री मति स्वाती गोरव चौपडा के मार्गदर्शन एवं जिला शहरी विकास परियोजना अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रसिंहजी धार्वे, तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री महेंद्रजी वशिष्ठ, के नेतत्व मे मुख्यमंत्री स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत,10 से 16 फरवरी 2025 तक शहरी सीमा में अनाधिकृत रूप से पड़े सीएण्ड डी वेस्ट को हटवाने कि कार्यवाही के अर्न्‍तगत सडको से सीएण्ड डी वेस्ट मटेरियल को हटाया गया! एवं वार्ड नंबर 23, मैं आंगनवाड़ी केंद्र पर महिलाओं को पॉलीथिन प्रतिबंधित व रोको टोको के बारे में समझाइश दी गई।

सड़को से वेस्ट मटेरीयल हटाया, आंगनवाड़ी के बच्चो को दिया स्वच्छता का संदेश

अभियान के अन्‍तर्गत स्‍वास्‍थय अधिकारी श्री दिनेश टांक, स्वछता निरीक्षक, भारत सिंह भारद्वाज , अविनाश घेंघट गोपाल नरवले की उपस्थिती मे 10 फरवरी 2025 को “प्रयाम शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति की टीम द्वारा, मुख्यमंत्री स्वच्छ भारत मिशन 2.0 योजना के अंतर्गत 10 से 16 फरवरी शहरी सीमा में अनाधिकृत रूप से पड़े सीएण्ड डी वेस्ट को हटवाया गया, जिसमें वार्ड क्रमांक 27 प्रभारी अशोक सौदे ने अपनी देखरेख में काम करवाया एवं वार्ड नंबर 23, आंगनबाड़ी केंद्र में महिलाओं को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हुए पॉलीथिन प्रतिबंधित व” रोको टोको” के बारे में भी समझाइश दी गई एवं अपने शहर नीमच को नंबर वन बनाने एवं स्वच्छ बनाने के लिए शपथ दिलवाई गई ।

Related Articles

Back to top button