नीमचन्यूज़मध्यप्रदेश

सिंगोली नगर की सुन्दरता को बट्टा लगाती यह सड़क, व्यापारियों में रोष दिया ज्ञापन

सिंगोली नगर की सुन्दरता को बट्टा लगाती यह सड़क, व्यापारियों में रोष दिया ज्ञापन। सिंगोली मध्यप्रदेश के अन्तीम छोर पर बसा नीमच जिले के सिंगोली नगर जो एक बड़ा क्षेत्र है और तहसील का दर्जा प्राप्त है यह क्षेत्र पूर्व मुख्यमंत्री विरेन्द्र कुमार जी सखलेचा सा का रहा है और अभी वर्तमान में उनके ज्येष्ठ पुत्र पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक ओमप्रकाश सखलेचा सा इस क्षेत्र का नेतृत्व लगभग 15 वर्ष से ज्यादा समय से करते आ रहे हैं परन्तु विकास के नाम पर सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं कर पा रहे हैं।

सिंगोली नगर की सुन्दरता को बट्टा लगाती यह सड़क, व्यापारियों में रोष दिया ज्ञापन

वर्तमान में सिंगोली रोड की दयनीय स्थिति को देखते हुए और बड़े बड़े गड्ढे में तब्दील होकर रोज दुघर्टना होना आम बात हो गई है व्यापारी धुल मिटटी से परेशान हैं परन्तु कोई सुनने वाला नहीं है इससे आहत होकर सभी व्यापारी एवं नगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओ द्वारा एक ज्ञापन वरिष्ठ अधिकारियों के नाम तहसीलदार महोदय को प्रेषित किया गया और मांग की गई कि जल्दी से जल्दी इस रोड़ को बनाया जाय और इन गड्ढों को भरा जाय , इस मामले में नगर पंचायत भी मुक दर्शक बनी हुई है और लापरवाह भी, देखना है

सिंगोली नगर की सुन्दरता को बट्टा लगाती यह सड़क, व्यापारियों में रोष दिया ज्ञापन

क्षेत्रीय विधायक इस रोड़ को कब तक बनवाते हैं या फिर से आश्वासन ही, जबकि यह एक महत्वपूर्ण मार्ग है जो नीमच से कोटा राजस्थान को जोड़ने वाला है 

Related Articles

Back to top button