सिंगोली के बहु चर्चित सर्वे क्रमांक 70 में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर पहुंचे सिंगोली*

*सर्वे क्रमांक 70 में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर पहुंचे सिंगोली*
*सर्वे क्रमांक 70 के खातेदारो से हुए रूबरू ओर लिए उनके रजिस्टर्ड कागजात*
*रिपोर्ट प्रदीप जैन*
*सिंगोली/* नगर का सबसे चर्चित सर्वे क्रमांक 70 आज फिर सुर्खियों में आ गया इस सर्वे क्रमांक में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर राजस्व विभाग कभी से लगा हुआ है। जिला कलेक्टर ने तत्कालीन एसडीएम राजेश शाह के नेतृत्व में एक टीम बनाकर पुरे सर्वे क्रमांक की जांच करवा चुके हैं और पहले भी जांच के दौरान भी कलेक्टर हिमांशु चंद्रा मौके पर पहुंचे थे ओर हर हाल शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की खुली बात कर अपने इरादे जाहिर कर चुके है। परन्तु कही ना कही सिस्टम में कुछ कुछ होने की वजह से सर्वे क्रमांक 70 में अभी तक दुध का दुध ओर पानी का पानी नही हुआ है इसलिए आज दोपहर बाद जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एक बार फिर सिर्फ ओर सिर्फ सर्वे क्रमांक 70 के निराकरण के लिए सिंगोली पहुंचे ओर तहसील कार्यालय पर सर्वे क्रमांक 70 में जितने भी खातेदार या कालोनाइजर द्वारा काटे गए प्लाटो के मालिक हो उनके रजिस्टर्ड कागज लेकर इस मशले का हल शीघ्र ही करने के निर्देश तहसीलदार को दे गए।
ज्ञात रहे ये वही सर्वे क्रमांक 70 है जिसमे कालोनाइजर को लाभ पहुंचाने वाले पटवारी ओर कालोनाइजर के खिलाफ मामला दर्ज होकर पटवारी गिरफ्तारी भी हो गई है। कालोनाइजर की गिरफ्तारी होना शेष है। मिली जानकारी के अनुसार इस सर्वे क्रमांक में लगभग 10 बिघा जमीन शासकीय होना बताया गया है। यह सर्वे क्रमांक नगर के मुख्य ऐरिये शासकीय चिकित्सालय ओर कृषि उपज मंडी के ठीक सामने होने से करोड़ों रुपए की भूमि होकर नगर विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमि है। कहा जाता है कि इस बेशकीमती जमीन पर कई लोगों की निगाह इस जमीन पर थी परन्तु जिले के जांबाज ओर जागरूक कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मैदान में आने से कईयो के मंसूबे धरे रह गए हैं। अब देखना यह है कि आगे आने वाले समय में होता क्या है? क्या वास्तव में ही इस मामले में दुध का दुध ओर पानी का पानी होगा या फिर वैसे ही जैसे पहले होता आया वही होगा। जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा से जिले की जनता को बहुत उम्मीद ओर विश्वास है की वे निश्चित इस मामले का पटाक्षेप करके रहेंगे।
*कलेक्टर के आज हुए दौरे के दौरान एसडीएम भी साथ उपस्थित रही*
जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा आज सिंगोली प्रवास पर पधारे आपके साथ जावद एसडीएम प्रीती संघवी सहित तहसीलदार बाल किशन मकवाना नायब तहसीलदार भगवान सिंह राजस्व निरीक्षक बालकिशन धाकड़ सहित पुरा राजस्व अमला तहसील कार्यालय पर उपस्थित था।