सिंगोली की बेटी ने किया नगर को गोरान्वित

आज का दिवस सिंगोली नगर को गोरवान्वित करने वाला रहा है पहली बार कोई सिंगोली की बेटी अंजना जी तिवारी देश सेवा का जज्बा लेकर अपने कार्य को अच्छे से सम्पादित करते हुए राष्ट्रपति सम्मान से माननीय मुख्यमंत्री महोदय के हाथों सम्मानित हुई ।साथ ही सिंगोली नगर की शान सफल संचालन करने वाले सिंगोली नगर की हर गतिविधि में भाग लेने वाले, शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले राजेंद्र जी जोशी आज माननीय जिलाधीश महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय, एवं नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार के हाथों सम्मानित किए गए, साथ ही संस्कार विद्या मंदिर की छात्रा पीरियानी मेहरा ने कक्षा 12 में जिले की मेरीट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर नीमच में जिलाधीश महोदय एवं जिला पुलिस अधीक्षक महोदय एवं विधायक दिलीप सिंह परिहार के हाथों सम्मानित होना सिंगोली नगर को गोरवान्वित करने वाला है। सिंगोली नगर वासियों द्वारा आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है। सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती की रिपोर्ट