बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना तहत प्रशिक्षण सम्प्पन

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना तहत प्रशिक्षण सम्प्पन

नीमच :-

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना तहत प्रशिक्षण सम्प्पन

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना तहत बाछड़ा समाज के उत्थान के लिए संचालित ” पंख अभियान” व किशोर सशक्तीकरण कार्यक्रम तहत शाला त्यागी बालिकाओं हेतु अग्रणी मॉड्यूल के 12 सत्रों का क्रियान्वयन आगामी माह में नीमच,मनासा एवं रामपुरा में किया जाएगा। इस हेतु, 40 चयनित बाल हितेषी पंचायतो की 70 ऑगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सेक्टर सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण गुरूवार को सम्पन्‍न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप मे महिला एवं बाल विकास अधिकारी सु.श्री अंकिता पंड्या उपस्थित रहे जिन्होंने बाल हितैषी पंचायत विषय पर प्रतिभागियों को आवश्यक निर्देश दिये व स्वंय सहायता समूह निर्माण में कार्यकर्ता की भूमिका पर प्रकाश डाला ।

जिला समन्वयक श्री संदीप सिंह दीखित ने बाल संरक्षण व बाल अधिकार, जेंडर व लिंग, महिलाओं के साथ हिंसा व पितृसत्ता विषयों व प्रशिक्षण दिया गया। बाल विवाह रोकथाम जागरूकता के 100 दिवसीय कार्यक्रम अंतर्गत वाल विवाह रोकने में सहयोग की शपथ भी दिलाई गई।

Related Articles

Back to top button