नीमच

सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस पर सैनिक कल्‍याण के लिए स्‍वैच्छिक सहयोग Amazing News no.1

सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस पर सैनिक कल्‍याण के लिए स्‍वैच्छिक सहयोग को उमडे लोग,

देश भक्ति के गीतों से गूंज उठा नीमच शहर

कलेक्‍टर श्री जैन के नेतृत्‍व में सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस पर नीमच में वृहद रैली  सम्‍पन्‍न

नीमच। सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस पर सैनिको के कल्‍याण के लिए आर्थिक सहयोग राशि एकत्रित करने के लिए कलेक्‍टर दिनेश जैन के नेतृत्‍व में गुरूवार को नीमच में वृहद रैली आयोजित की गई।

इस रैली में कलेक्‍टर दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया, संयुक्‍त कलेक्‍टर राजेश शाह, सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी- कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक, जिला सैनिक कल्‍याण के अधिकारी संजय दीक्षित, न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा एवं पार्षदगणों सहित विभिन्‍न कॉलोजों, विद्यालयों के छात्र- छात्राओं, एनसीसी, एनएसएस, स्‍काउट के विद्यार्थियों ने उत्‍साहपूर्वक रैली में शामिल होकर विभिन्‍न स्‍वंय सेवी संस्‍थाओं, सामाजिक संगठनों, संघो से सैनिक कल्‍याण के लिए स्‍वैच्छिक सहयोग राशि प्राप्त की।

सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस पर सैनिक कल्‍याण के लिए स्‍वैच्छिक सहयोग Amazing News no.1

कलेक्‍टर दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना ने झण्‍डा दिखाकर डाक बंगला चौराहे से रैली का शुभारम्‍भ किया। यहां केमिस्‍ट ऐशोसिएशन नीमच द्वारा सैनिक कल्‍याण के लिए कलेक्‍टर को स्‍वैच्‍छा से सहयोग राशि भेंट की गई। कलेक्‍टर श्री जैन ने इस वृहद रैली के साथ डाक बंगले से गुप्‍ता नर्सिग होम, मैशी शो-रूम चौराहा, स्‍वर्णकार चौराहा, जिला न्‍यायालय, बस स्‍टेण्‍ड, फव्‍वारा चौक, बोहरा पेट्रोल पम्‍प, बारादरी, भोजू चौराहा, घंटाघर, बोहरा गली कार्नर, ज्ञान मंदिर के सामने होते हुए चौपडा गणेश मंदिर, नगर पालिका, विजय टॉकीज, होते हुए, भारत माता चौराहा पहुंचकर इस वृहद रैली का समापन हुआ।

रैली के दौरान कलेक्‍टर दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, ने विभिन्‍न स्‍वंय सेवी संस्‍थाओ, सामाजिक संगठनों, और आमजनों, दान-दाताओं को सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस के ध्‍वज लगाकर, सैनिक कल्‍याण कोष के लिए सहयोग राशि प्राप्‍त की।

सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस

रैली के दौरान हेल्पिंग हेण्‍ड, मेडिकल ऐसोसिएशन, जैन सोशलग्रुप, पुलिस परिवार, फल एवं सब्‍जी व्‍यापारी संगठन, जिला अधिवक्‍ता संघ, ऑटो मोबाईल संघ, होटल व्‍यवसायी संघ, आवास इन्‍फोटेक नीमच , लकडी व्‍यापारी संघ, वस्‍त्र व्‍यापारी संघ, सर्राफा बाजार व्‍यापारी संघ, बोहरा समाज, मिठाई व्‍यापारी संघ , मण्डी व्‍यवसायी संघ, इनरव्‍हील क्‍लब, नाकोडमित्र मण्‍डल, संतोष चौपडा मित्र मण्‍डल, सहित अनेक सामाजिक संस्‍थाओं के प्रतिनिधियों ने रैली में शामिल कलेक्‍टर दिनेश जैन,एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद  का स्‍वागत कर, संगठानों के पदाधिकारियों से सैनिक कल्‍याण कोष के लिए सहयोग राशि प्राप्त कर, उन्‍हे सहयोग के लिए धन्‍यवाद दिया।

इस वृहद रैली में एसडीएम डॉ.ममता खेडे, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजनासहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्‍य नागरिक, भूतर्पूव सैनिक, पत्रकारगण, शिक्षकगणसहित विभिन्‍न संस्‍थाओं के पदाधिकारी एवं छात्र- छात्राओं ने भाग लिया

Raw Banana Benefits

यह भी पढ़ें : सैनिको के कल्‍याण के लिए आर्थिक सहयोग राशि एकत्रित करने निकले,नीमच में

#सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस, #सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस

Related Articles

Back to top button