नीमच

सरस्वती शिशु मंदिर दुधलाई में दीक्षांत समारोह सम्पन्न

*सरस्वती शिशु मंदिर दुधलाई में दीक्षांत समारोह सम्पन्न 
*सरस्वती शिशु मंदिर दुधलाई में कक्षा अष्टम के भैया बहनों का दीक्षांत समारोह मुख्य अतिथि नंदकिशोर जी प्रजापति वरिष्ठ अभिकर्ता( L.I.C.)श्री श्यामलाल जी धनगर( सरपंच प्रतिनिधि) श्री अमृतराम जी धनगर(संरक्षक )के आदिथ्य में संपन्न हुआ सर्वप्रथम अतिथि द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का विदीवत शुभारंभ किया गया अतिथि परिचय एवं मंच संचालन संस्था प्रधानाचार्य महेश खिंची द्वारा किया गया साथी मंचासिन अतिथियों का स्वागत विद्यालय के पूर्व छात्र भैया राहुल धनगर भैया मंगल बैरागी द्वारा किया गया दीक्षांत समारोह में कक्षा सप्तम के भैया बहिनों द्वारा कक्षा अष्टम के भैया बहनों को उपहार
भेंंटकर बधाई शुभकामना दी गई इस अवसर पर कार्यक्रम में विद्यालय के अभिभावक आचार्य परिवार विशेष रूप से उपस्थित रहे दीक्षांत समारोह में कक्षा आठवीं के भैया बहिनों द्वारा अपने अनुभव साझा किए उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी विद्यालय उत्सव प्रमुख श्रीमती टीना माली द्वारा दी गई

Related Articles

Back to top button