समस्त सेन समाज द्वारा सिंगोली तहसील एवं टप्पा रतनगढ़ द्वारा शाही सवारी का स्वागत*

*समस्त सेन समाज द्वारा सिंगोली तहसील एवं टप्पा रतनगढ़ द्वारा शाही सवारी का स्वागत*
श्री मोड़िया महादेव शिवपुर की शाही सवारी भगवान श्री लक्ष्मी नारायण मेला रतनगढ़ में भ्रमण के अंतर्गत रतनगढ़ बस स्टैंड पर समस्त सेन समाज द्वारा शाही सवारी का फूलों व आतिशबाजी से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया है भगवान श्री मोड़िया महादेव शिवपुरा भोलेनाथ का आरती की यह जुलूस काफी समय से निकलता आया है एवं हर समाज द्वारा इसका स्वागत किया जाता है व सेन समाज के युवा साथी जावद विधानसभा के युवा कांग्रेस प्रत्याशी श्रवण सेन के जन्मदिन पर सभी समाज बंधुओ ने माला पहनकर साफा बनाकर उनको जन्मदिन की बधाइयां दी इसमें उपस्थित महानुभाव थे श्री नाथू लाल जी , (लखन )ओम जी भाटी (पूर्व पार्षद एवं जिला उपाध्यक्ष) ,भरत कुमार (बाबू नगर पालिका रतनगढ़),भेरूलाल सेन मुवादा (तहसील अध्यक्ष ),बाबूलाल सेन अलोरी (युवा अध्यक्ष) ,श्रवण सेन झांतला (विधानसभा युवा प्रत्याशी ),सत्यनारायण ,लालाराम , दिलीप ,कमल , पवन , परितोष, विजय ( पूर्व अध्यक्ष) मुरली ,मोहन देवरिया ,सत्यनारायण मुकेरा ,शरद ,राजेश ,अर्जुन, बोरदिया अशोक ,रामलाल उमर ,राजेंद्र डाबी कैलाश पप्पू चावंडिया, राजू नंदलाल जी देहपुर ,कैलाश जी खजुरिया, समस्त सेन समाज उपस्थित सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती