//सफलता की कहानी// मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेकर आत्‍मनिर्भर बने निति‍न नीमच में ई.वी.वाहनों के शोरूम का सफल संचालन कर, आठ युवाओं को दे रहे है रोजगार

//सफलता की कहानी// मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेकर आत्‍मनिर्भर बने निति‍न

नीमच में ई.वी.वाहनों के शोरूम का सफल संचालन कर, आठ युवाओं को दे रहे है रोजगार

नीमच : सोमवार, जनवरी 5, 2026, 18:40 IST

मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ उठाकर नीमच निवासी श्री नितिन वधवा न केवल इलेक्‍ट्रीक वाहनों के व्‍यवसाय का सफलतापूर्वक संचालन कर रहे है, बल्कि आठ अन्‍य लोगो को रोजगार भी उपलब्‍ध करवा रहे है।

मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत नीमच के श्री नितिन वधवा ने उद्योग विभाग से संपर्क कर इलेक्‍ट्रीक वाहनों के व्‍यवसाय के लिए ऑनलाईन ऋण आवदेन किया। इस पर भारतीय स्‍टेट बैंक शाखा अम्‍बेडकर मार्ग नीमच से उन्‍हें 25 लाख रूपये का ऋण स्‍वीकृत किया गया। इस राशि से श्री नितिन वधवा ने महू रोड नीमच पर दो पहिया एवं तीन पहिया इलेक्‍ट्रीक वाहनों का शोरूम स्‍थापित किया। वे आज मेसर्स सुप्रीम ई.वी.के नाम से सफलतापूर्वक इलेक्‍ट्रानिक वाहनों के विक्रय का व्‍यवसाय कर अच्‍छी आय प्राप्‍त कर रहे है।

मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेकर श्री नितिन वधवा स्‍वयं आत्‍मनिर्भर बने है। साथ ही अपने वाहन शौरूम में आठ अन्‍य युवाओं को भी रोजगार उपलब्‍ध करवा रहे है। इस योजना से मिले लाभ के लिए युवा उद्यमी श्री वधवा मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव को धन्‍यवाद देते हुए उनका आभार व्‍यक्‍त कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button