//सफलता की कहानी// गोपालन कर, 42 हजार रूपये प्रतिमाह कमा रहे है किसान कन्हैयालाल कृषि के साथ पशुपालन कर बढ़ाई अपनी आमदनी
नीमच :-

नीमच जिले के विकासखण्ड नीमच के गांव पालसोड़ा निवासी किसान श्री कन्हैयालाल पाटीदार खेती के साथ ही दो गायों का पशुपालन कर, प्रतिमाह बयालीस हजार रूपये अतिरिक्त आय प्राप्त कर रहे है।
किसान कन्हैयालाल ने 6 माह पहले 1.55 लाख रूपये में उन्नत नस्ल की दो एच.एफ.गाये खरीदी थी। वे इन गांयों से प्रतिदिन 1400 रूपये का दुग्ध प्राप्त कर विक्रय कर रहे है। कन्हैयालाल बताते है, कि अब गौपालन से इतनी आय हो जाती है, कि इसमें उनके घर खर्च की भरपाई हो जाती है। साथ ही गायों के गोबर से उपजाऊ खाद भी मिल रही है।
कन्हैयालाल कहते है, कि गौपालन की वजह से कृषि से होने वाली आय की पूरी बचत उन्हें हो रही है। वे आधा पशु आहार बाजार से खरीद कर लाते है और आधा पशु आहार घर पर ही तैयार करते है। इससे गांयों में कार्बोहाईट्रेड प्रोटीन, वसा, की पूर्ति हो जाती है, वे समय-समय पर पशुओं का टीकाकरण भी करवा रहे है। इस तरह गौपालन कर किसान कन्हैयालाल अपने परिवार का अच्छे से भरण पोषण कर पा रहे है। अब वे सिर्फ कृषि पर ही निर्भर नहीं रहे है। उन्होने पशुपालन को आर्थिक समृद्धि का आधार बना लिया है।


