नीमच

सकल जैन श्वेताम्बर एकता के पक्ष में 92 वां श्री णमोकार महामंत्र के जाप 

सकल जैन श्वेताम्बर एकता के पक्ष में 92 वां श्री णमोकार महामंत्र के जाप 

नीमच। परम पूज्य आचार्य देव श्री निपुणरत्न सुरिश्वर जी एवं शांत क्रांति गच्छाधिपति आचार्य भगवंत विजयराज जी महाराज साहब एवं राष्ट्रीय संत परम पूज्य कमल मुनि जी कमलेश महाराज साहब के पावन आशीर्वाद एवं परम पूज्य प्रवर्तक श्री विजय मुनि जी महाराज साहब एवं परम पूज्य साध्वी श्री विजया, श्री जी महाराज साहब की पवन निश्रा में अखिल विश्व णमोकार प्रेम मंडल नीमच द्वारा प्रति पूर्णिमा को आयोजित होने वाले सर्वाधि व्याधि विनाशक सुख शांति समृद्धि आरोग्य प्रदायक श्री णमोकार महामंत्र के जाप दिनांक 27 नवंबर 2023 सोमवार को सांयकाल 8 से 9 बजे तक दिवाकर भवन गांधी वाटिका के सामने नीमच पर रखें गये है।

मण्डल सचिव जितेन्द्र सकलेचा एवं अध्यक्ष लालचंद बाफना ने बताया है। कि सकल जैन श्वेताम्बर एकता के पक्ष में यह 92 वां णमोकार जाप है, सकल जैन समाज सपरिवार जाप में पधारकर जिनशासन की शोभा में अभिवृद्धि करें। इस जाप एवं लक्की ड्रा के लाभार्थी जगवल्लभ जैन दिवाकर प. पु. श्री चौथमल जी महाराज साहब की जयंती के निमित्त स्वर्गीय श्री बालमनहर जी मनन परिवार है। उक्त जानकारी मण्डल प्रवक्ता शोभाराम वीरवाल ने देते हुए सकल जैन समाज से जाप में शामिल होने की अपील की हैं।

Related Articles

Back to top button