नीमच

संभागायुक्‍त श्री गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में वन- राजस्‍व भूमि संबंधी प्रकरणोंके समन्‍वयपूवर्क निराकरण के लिए बैठक सम्‍पन्‍न

संभागायुक्‍त श्री गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में वन– राजस्‍व भूमि संबंधी प्रकरणोंके समन्‍वयपूवर्क निराकरण के लिए बैठक सम्‍पन्‍न

जीआईएस विशेषज्ञों से भूमि के नक्‍क्षे तैयार करवाकर, प्रकरणों का निराकरण करें- संभागायुक्‍त श्री गुप्‍ता

नीमच। मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देशानुसार शनिवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में संभागायुक्‍त श्री संजय गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में वन एवं राजस्‍व विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारियों की संयुक्‍त बैठक आयोजित की गई। बैठक में वन संरक्षक उज्‍जैन श्री एम.आर.बघेल, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, डीएफओ श्री एस.के.अटोदे, एमपीआईडीसी के कार्यपालक संचालक श्री राजेश राठौर सहित जिले के वरिष्‍ठ राजस्‍व एवं वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

शनिवार की शाम को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित इस बैठक में जावद तहसील के मोरवन एवं जनकपुर में एमपीआईडीसी को आवंटित की गई जमीन पर निर्माण कार्य को लेकर विस्‍तार से चर्चा की गई। निर्देश दिए गए, कि वन और राजस्‍व विभाग संयुक्‍त रूप से आंवटित भूमि के संबंध में सकारात्‍मक निर्णय ले, जिससे कि आवंटित भूमि पर उद्योग स्‍थापना का कार्य तय समय सीमा में पूर्ण हो सके और स्‍थानीय युवाओं को रोजगार मिल सके।

संभागायुक्‍त श्री गुप्‍ता ने बैठक में कहा कि सभी विभाग अपने विभागीय दायित्‍वों की सीमा में नियमानुसार अपने दायित्‍वों का निवर्हन करें। अंर्तविभागीय मामलों का संयुक्‍त दल बनाकर समन्‍वयपूर्वक समाधान करें। राजस्‍व व वन विभाग सस्‍टनेबल डेवलपमेंट के लिए औद्योगिक विकास एवं पर्यावरण संरक्षण को ध्‍यान में रखते हुए समन्‍वय बनाकर कार्य करें। वन एवं राजस्‍व भूमि के संबंध में जीआईएस विशेषज्ञों की मदद लेकर भूमि का नक्‍क्षा तैयार करवाएं एवं विधिसम्‍मत प्रकरणों का निराकरण करें।

Related Articles

Back to top button