संत शिरोमणि नामदेव महाराज ज्ञानोदय दिवस मनाया गया

नामदेव टांक क्षत्रीय दर्जी समाज द्वारा मनाया गया

भानपुरा :संत शिरोमणि नामदेव महाराज आज ही के दिन अपने गुरू बिसोवा खेचर से ज्ञान प्राप्त किया था वह दिन बसंत पंचमी थी इसलिए संत नामदेव के अनुयाई पूरे भारत में संत नामदेव महाराज के ज्ञानोदय दिवस के रूप में मनाते हैं उक्त बातें नामदेव समाज के रवि टेलर ने बताई और यह भी बताया कि संत नामदेव विश्व के महान संतों में से एक थे वे बाल्य काल से ही भक्ति भाव में लीन रहते थे भगवान विट्ठल के वे परम भक्त थे अपनी भक्ति भाव से भगवान विट्ठल के साक्षात दर्शन किए भगवान विट्ठल संत नामदेव जी के हाथों से भोजन ग्रहण किया जब तक वे भगवान विट्ठल जी को भोजन नहीं कराते थे तब तक बे स्वयं भोजन ग्रहण नहीं करते थे उनके अनेक चमत्कार आज भी विराजमान है। उन्होंने अपने भक्ति मार्ग के माध्यम से भारत के अनेक राज्यों में भ्रमण कर राष्ट्र एवं समाज को एक सूत्र में बांधने का काम किया नामदेव ने समाज के सभी सामाजिक बंधुओं से संत नामदेव के आदर्शों एवं उनके बताए मार्गो चलने का संकल्प लेने का आवहान किया रवि टेलर ने संत नामदेव जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश में संत नामदेव के जीवन पर अनेक ग्रंथों में उनके वचन दोहे भजन आज भी अंकित है तथा देश के कोने कोने में संत नामदेव जी को मानने वाले बड़ी संख्या में मानते आ रहे हैं संत नामदेव वरकरी यात्रा महाराष्ट्र में प्रारंभ की थी पंढरपुर के लिए विश्व की आज सर्वाधिक लोकप्रिय एवं धार्मिक यात्रा में देश के कोने कोने से संत नामदेव को मानने वाले उनके अनुयाई इस यात्रा में शामिल होते हैं उनके द्वारा चालू की गई यह यात्रा अनवरत आज भी जारी है संत नामदेव के अभंग गुरु ग्रंथ साहिब में उल्लेख्ति है संत नामदेव के अनेक चमत्कार लोगों ने देखे हैं ऐसे बिरले ले संत अगर भारत में हुए हैं तो श्री संत नामदेव महाराज ही हुए हैं आज ही के दिन बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर संत नामदेव जी का ज्ञानोदय दिवस पूरे भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है आज 5 फरवरी शनिवार बसंत पंचमी के पावन पर्व पर संत शिरोमणि नामदेव महाराज के ज्ञानोदय दिवस पर संत शिरोमणी श्री नामदेव जी महाराजका झानोदय दिवस
भानपुरा फूटा गणेश मंदिर पर नामदेव टांक क्षत्रीय दर्जी समाज द्वारा मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ कुंज बिहारी टेलर द्वारा सरस्वती वंदना कर शुरु हुवा
अपस्थित गणमान्य व्यक्तियों मै राधेश्याम टेलर, लक्ष्मी नारायण टेलर रामगोपाल टेलर गोपाल टेलर समाज अध्यक्ष उमेश टेलर संजय टेलर रवि टेलर, आशीष टेलर मनोज टेलर राकेश टेलर,सतीश टेलर, अमित नामदेव रवि नामदेव आदि उपस्थित रहे
आभार अजय टेलर ने माना

संत शिरोमणि नामदेव महाराज ज्ञानोदय दिवस मनाया गयासंत शिरोमणि नामदेव महाराज ज्ञानोदय दिवस मनाया गया

Photo of Rakesh Kumar Sharma

Rakesh Kumar Sharma

Rakesh Kumar Sharma (Shalimar) Bahanpura Bureau Chief

Related Articles

Back to top button