गंगा माता शंखोद्वार मेला प्लाट आवंटन बारिश की वजह से हुआ रद्द आगामी तारीख जल्द ही होगी घोषित

नगर परिषद रामपुरा द्वारा आयोजित श्री गंगा माता शंकर द्वारा मेले में आज मंगलवार को प्लाट आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाना थी परंतु विगत 24 घंटे से क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते प्लाट आवंटन की प्रक्रिया को निरस्त किया गया है नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी कन्हैयालाल सूर्यवंशी ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि समस्त व्यापारी बंधुओ को सूचित किया जाता है कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री गंगा माता शंखोद्धार का मेला आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज दिनांक 28 10 2025 को प्लॉट नीलामी की जाना थी परंतु मौसम को देखते हुए आज दिनांक 28 10 2025 को प्लाट नीलामी नहीं की जा रही है। प्लॉट नीलामी हेतु दिनांक की जानकारी पृथक से सूचित की जाएगी।
प्लॉट नीलामी दिनांक की जानकारी हेतु निम्न नम्बर पर संपर्क करे।
जीतू जागीरदार
9907919406
भगवानलाल भोई
9754880443
संदीप धूलिया
9752141442
संतोषसिंह सोलंकी
8602539600
कुंदनमल धूलिया
9406821077





