नीमच

शिक्षा में गुणवत्ता सुधार की कलेक्‍टर नीमच की विशेष पहल

शिक्षा में गुणवत्ता सुधार की कलेक्‍टर नीमच की विशेष पहल

कक्षाओं में विद्यार्थियों के बीच बेंच पर बैठकर ले रहे है शिक्षण कार्य का जायजा

नीमच ।  कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा नीमच जिले के शासकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए विशेष  पहल की जा रही है । इसके तहत कलेक्‍टर समय समय पर शासकीय विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर वे कक्षाओं में विद्यार्थियों के साथ बेंच पर बैठकर शिक्षको द्वारा करवाए जा रहे अध्‍यापन कार्य का जायजा ले रहे है ।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने शुक्रवार  नीमच विकासखण्‍ड के प्राथमिक विद्यालय एवं माध्‍यमिक विद्यालय भवंरासा तथा शा.उ.मा.वि. पालसोडा का निरीक्षण किया । उन्‍होने भवरांसा की कक्षा पॉंचवी वआठवीं, की कक्षा में छात्र-छात्राओं के साथ बैंच पर बैठकर अध्‍यापन कार्य का जायजा लिया। साथ ही ब्‍लेक बोर्ड पर गणित , जोड,भाग ,गुणा, और घटाव से सम्‍बधित सवाल लिखकर विद्यार्थियों से हल करवाए और  उनके शैक्षणिक स्‍तर को परखा। कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने उ.मा.वि.पालसोडा में भी कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं में पहॅुचकर विद्यार्थियों के साथ बैंच पर बैठकर शिक्षण कार्य का  जायजा  लिया।

कलेक्‍टर ने सभी प्राचार्यो, शाला प्रमुखों को सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों की पेरेन्‍टस,टीचर्स की मीटिंग आयोजित कर शालाओं मे  विद्याथियों की उपस्थिति बढ़ाने और विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्‍तर एंव शिक्षा गतिविधियों से अभिभावको और  पालको को  अवगत कराने के निर्देश दिए ।

Related Articles

Back to top button