शा.उ.मा.वि.सी.आर.पी.एफ. नीमच मे उमंग दिवस का आयोजन सम्पन

उमंग हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम अतंर्गत शा.उ.मा.वि.सी.आर.पी.एफ. नीमच मे उमंग दिवस का आयोजन किया गया उमंग दिवस समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. के. एल. जाट पूर्व प्राचार्य स्वामी विवेकानंद पी.जी. कॉलेज नीमच एवं सत्येन्द्र सिहं राठौड़ को-ऑर्डिनेट रेड क्रॉस ब्लड सोसाइटी नीमच उपस्थित थे।
इस अवसर पर डॉ. के. एल. जाट ने अपने उद्द्बोधन में कहा कि किशोरावस्था जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है यह अवस्था शारीरिक एवं मानसिक विकास की अवस्था होती है जिसके लिए पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा सही एवं उचित मार्गदर्शन अपने सहयोग की भावना का अत्यधिक महत्व होता है।
श्री सत्येन्द्र सिहं राठौड़ द्वारा विद्यार्थियो को अवगत कराया गया कि उमंग स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम एक अभिनव प्रयास है एवं इसके लिए विद्यालय एक अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है जो किशोर किशोरियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखना एवं उनके विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
जिसके अतंर्गत विभिन्न गतिविधियां क्विज, वाद-विवाद, चित्रकला, स्वयं के अनभुव एवं ग्रुप गतिविधियां आयोजित की गई एवं विद्यार्थियों को उमंग स्वास्थ्य केंद्र, उमंग हेल्पलाइन, टेलीमानस एवं चेकबोर्ड अतंर्गत परामर्श सेवाओं की जानकारी क्लब प्रभारी श्रीमती इन्दिरा गहलोत द्वारा दी गई, गतिविधियों में प्रतिभागी समस्त विद्यार्थियो को अतिथिगण द्वारा पुरुस्कृत भी किया गया, स्वागत उद्बोधन प्राचार्य ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव ने दिया एवं संचालन श्रीमती वर्षा गोयल द्वारा किया गया, आभार मोहनलाल वर्मा द्वारा किया गया