शासकीय माध्यमिक विद्यालय नाली मजरा में गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।

रामपुरा तहसील मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम नाली मजरा स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों का ध्यान संविधान के महत्व, राष्ट्रीय एकता एवं नागरिक कर्तव्यों की ओर आकर्षित करना था। मंच का कुशल संचालन विद्यालय प्रधानाध्यापक द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बालक बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत नारे ‘हमारा संविधान हमारी शक्ति है’, ‘विविधता में एकता’ एवं “हमें भारतीय होने पर गर्व है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय प्रधानाध्यापक द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई इस अवसर पर बच्चों ने एक साथ राष्ट्रगान एवं वंदे मातरम गान कर तिरंगे को सलामी दी
विद्यालय प्रधानाध्यापक लाल सिंह जी ने ने अपने संदेश में सभी को गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह दिन प्रत्येक भारतीय के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना तन, मन और धन सब कुछ न्योछावर कर हमें स्वतंत्रता रूपी जो उपहार दिया है, हमें उसकी रक्षा करनी है। एक शिक्षित, दूरदर्शी, ईमानदार एवं निर्भीक नागरिक बनकर राष्ट्र के विकास में योगदान करना है।






