शासकीय महाविद्यालय रामपुरा में विश्व एड्स दिवस पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित*

*शासकीय महाविद्यालय रामपुरा में विश्व एड्स दिवस पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित*
शासकीय महाविद्यालय रामपुरा में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में मानव श्रृंखला बनाकर एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता फैलाई गई। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों को एड्स की रोकथाम, जागरूकता और सामाजिक संकल्प के प्रति प्रेरित करना था।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ हेमकांत तुगनावत ने एचआईवी संक्रमण के साधारण तथा वास्तविक संक्रमण के तरीकों की जानकारी देते हुए कहा कि एड्स से डरें नहीं, बल्कि सावधानी अपनाकर इससे बचा जा सकता है। कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भरत कुमार धनगर के निर्देशन में स्वयंसेवकों ने “एड्स को जानें – एड्स से बचें”, “सुरक्षा ही समाधान”, “भेदभाव नहीं, संवेदना दें” जैसे नारों के साथ जागरूकता रैली निकाली।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धनगर ने संबोधित करते हुए कहा कि एड्स केवल बीमारी नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता और जिम्मेदारी का विषय है। युवाओं को सही जानकारी, सुरक्षित व्यवहार और सकारात्मक सोच अपनाकर समाज में बदलाव लाना चाहिए।

इस अवसर पर संकल्प ग्रहण, और स्वास्थ्य जागरूकता चर्चा का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के सभी विभागों के छात्र-छात्राओं, प्रोफेसरों एवं स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।




