नीमच
शासकीय जमीनों के संरक्षण का अभियान, तहसीलदार श्री डुडवे की टीम ने लासूर खेरखेड़ा मार्ग की शासकीय जमीन से हटाया अतिक्रमण, आवागमन में बाधित अतिक्रमण को हटाया

शासकीय जमीनों के संरक्षण का अभियान, तहसीलदार श्री डुडवे की टीम ने लासूर खेरखेड़ा मार्ग की शासकीय जमीन से हटाया अतिक्रमण, आवागमन में बाधित अतिक्रमण को हटाया
नीमच 23 अगस्त 2025। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे शासकीय जमीनों के संरक्षण के अभियान के तहत एसडीएम श्रीमती प्रीति संघवी के नेतृत्व में लासुर से खेरखेड़ा मार्ग पर अतिक्रमण कर आवागमन बाधित किया गया था । जिसे शनिवार को हटा दिया गया है.नायब तहसीलदार कमलेश डुडवे ने शनिवार को शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण हटा कर ,मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। इस कार्रवाई में राजस्व निरीक्षक विनोद राठौर, पटवारी धनसुख भाटी, लक्ष्मीनारायण भाटी, विनोद पुरोहित ,अरुण आर्य व समस्त चौकीदार शामिल थे ।