शहरी समग्र स्वच्छता के लिए नीमच जिले के नगरीय निकायों का सम्मान

शहरी समग्र स्वच्छता के लिए नीमच जिले के नगरीय निकायों का सम्मान
प्रदेश स्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह में न.पा. नीमच को मिला सम्मान
नीमच 14अक्टूबर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच में जिले के नगरीय निकायों की टीम, नागरिकों एवं सहयोगियों ने मिलकर स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। जिसके फलस्वरूप राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के निकायों को सम्मान प्राप्त हुआ ह़ै ।
राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह ‘स्वच्छता समग्र’ 14 अक्टूबर 2025 को रविन्द्र भवन, भोपाल में आयोजित किया गया । समारोह में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव तथा विभागीय मंत्री, राज्यमंत्री, अन्य मंत्रीगण एवं जन-प्रतिनिधिगणों की उपस्थिति मे नीमच जिले को शहरी स्वच्छता में उल्लेखनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया गया।
नगर पालिका नीमच को स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ,नीमच नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा, सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया ने भोपाल में पुरस्कार प्राप्त किया। नीमच के साथ ही नगर परिषद मनासा , एवं नयागांव को भी उत्कृष्ट स्वच्छता कार्यों के लिए सम्मान प्राप्त हुआ है । कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले के सभी नगरीय निकायों में स्वच्छता रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है।
क्र./1867/78/मालवीय फोटो