वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन
खेलो एमपी यूथ गेम्स जिला स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग एवं जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा किया गया

भानपुरा : खेलो एमपी यूथ गेम्स जिला स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग एवं जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा किया गया। प्रतियोगिता शासकीय मॉडल उमावि भानपुरा में हुई। जिसमें मंदसौर एवं नीमच जिले के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी आगामी 28 से 31 जनवरी तक इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बेस्ट लिफ्टर का अवार्ड जीवनकुमार उणियारा व मधु अवस्थी को दिया गया। यह प्रतियोगिता मंदसौर जिला वेटलिफ्टिंग एसो. के अध्यक्ष अनिल बघेरवाल एवं सचिव किशोरकुमार माली के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका आजादसिंह सोलंकी, नवीन तिवारी, धारासिंह सोलंकी, तरुण लोहार, निलेश राठौर, सूर्यप्रतापसिंह द्वारा निभाई गई। खेल और युवा कल्याण विभाग ब्लाक भानपुरा समन्वयक मयूरसिंह राठौर, प्राचार्य दीपक टेलर आदि उपस्थित थे।





