नीमच

विधायक श्री परिहार, जि.प.अध्‍यक्ष श्री चौहान ने किया दुलाखेडा शाला परिसर में पौधारोपण

विधायक श्री परिहारजि.प.अध्‍यक्ष श्री चौहान ने किया दुलाखेडा शाला परिसर में पौधारोपण

नीमच । एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत शुक्रवार को शासकीय माध्‍यमिक विद्यालय परिसर दुलाखेडा में धानुका ग्रुप नीमच व्‍दारा आयोजित कार्यक्रम में नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिह चौहान, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, श्री कैलाश धानुका एवं श्री सुनील धानुका व्‍दारा मियावाकी पद्धति से पौधारोपण किया गया। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, जनपद सीईओ श्री राजेन्‍द्र पालनपुरे, श्री दीपक नागदा, श्री हेमंत हरित, श्री आदित्‍य मालू, सरपंच श्री देवकरण गुर्जर, श्री नारायण खण्‍डेलवाल, श्री संतोष पंजाबीएवं धानुका परिवार के सदस्‍यगण एवं ग्रामीणजन उपस्थि‍त थे।

      प्रारंभ में अतिथियों ने मॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। धानुका ग्रुप के श्री कैलाश धानुका, श्री सुनील धानुका ने अतिथियों को पुष्‍पहार पहनाकर एवं साफा बांधकर स्‍वागत किया ।

      इस अवसर पर विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने कहा कि 50 करोड की लागत से भादवामाता में निर्माण कार्य हो रहे है। पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत गॉव-गॉव में पौधारोपण किया जा रहा है। उन्‍होने कहा कि स्‍कूलों की मरम्‍मत के लिए काम भी करवाएं जाएंगे। विधायक ने कहा कि विशेष निधि से कई ग्राम पंचायतों में डोम निर्माण के काम स्‍वीकृत किए गए है। इससे ग्रामीणों को सुविधा होगी।

      कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने धानुका ग्रुप व्‍दारा मिशन बेचमार्क के तहत सभी प्राथमिक एवं माध्‍यमिक शालाओं में उपलब्‍ध करवाएं गए 6 हजार फर्नीचर की सराहना करते हुए कहा, कि धानुका ग्रुप सामाजिक कार्यो में हमेशा बढचढ कर सहयोग करता है। कलेक्‍टर ने कहा कि जिले में 28 स्‍थानों पर मियावाकी पद्धति से पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन श्री विजय बाफना ने किया तथा अंत में जनपद सीईओ श्री राजेन्‍द्र पालनपुरे ने आभार माना।

Related Articles

Back to top button