विधायक मारू के प्रयास से जन सेवा एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की अनूठी पहल: मनासा नगर परिषद को मिली मोक्ष रथ शव वाहन की सौगात

मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू के द्वारा विधायक निधि फंड से शुक्रवार को नगर परिषद मनासा को एक मोक्ष रथ शव वाहन उपलब्ध कराया है। विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने कहा कि मोक्ष वाहन उपलब्ध होने से लोगों को शव ले जाने में सहूलियत होगी। आम दिनों में देखा जाता है कि मोक्ष वाहन नहीं होने के कारण शव ले जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस असुविधा को देखते हुए जन सेवा एवं सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाते हुए नगर परिषद मनासा को मोक्ष वाहन उपलब्ध कराया गया है।
नगर परिषद मानस अध्यक्ष डॉ सीमा अजय तिवारी ने बताया किने विधायक अनिरुद्ध माधव जी मारू द्वारा नगर परिषद को मोक्ष वाहन दे कर सराहनीय कार्य किया है। अब लोगों को शव ले जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। विधायक अनिरुद्ध माधव जी मारू द्वारा जन सेवा में सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में यह सराहनीय पहल है