
वर्षाजनीत बीमारी से रोकथाम हेतु गौवंश को लगाए टीके
कुकड़ेश्वर। वर्षाजनित बीमारियों की रोकथाम हेतु शासन द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत आज पशुपालन विभाग की टीम द्वारा अरावली गौशाला में गौवंश को टीकाकरण तथा टेगींग किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए अरावली गौशाला के अध्यक्ष कैलाश राठौर ने बताया कि वर्षा काल में बहुतायात में गोधन में होने वाली बीमारी मुंहपका, खुरपका, एफएमडी की रोकथाम हेतु पशु चिकित्सा विभाग द्वारा डॉक्टर महेंद्र कच्छावा जी के नेतृत्व में डा. रितेश मईडा जी, डॉ. पवन प्रजापति जी, चंद्रकांत शर्मा जी, अटेंडर मनीष आदि की टीम द्वारा सभी को वंश का वैक्सीनेशन तथा टेगिंग किया गया। इस अवसर पर गौ सेवक मनीषजी गोंडाल, मोहितजी मोदी, टीनूजी मालवीय, दीपकजी मोदी, शेलू जी खुंवार, बाबूलालजी भील, गोपालजी, कचरूजी भील आदि का सराहनीय सहयोग रहा।