नीमच
लिफ्ट में फंसने से मासूम बालिका की मौत
लिफ्ट में फंसने से मासूम बालिका की मौत
नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जवाहर नगर मैं उस समय बड़ा हादसा घटित हुआ जब एक मकान में कुछ बच्चे खेल रहे थे तभी एक 10 से 12 वर्षीय मासूम बालिका मकान में स्थित लिफ्ट में फस गई, इस घटना में बालिका की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर रिद्धि पिता कपिल बलानी उम्र लगभग 12 वर्ष निवासी जवाहर नगर कुछ बच्चो के साथ अपने ही घर में खेल रही थी इस दौरान बालिका मकान में स्थित लिफ्ट में चली गई और लिफ्ट में उसकी गर्दन आने के कारण उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन जैसे तैसे बालिका को लिफ्ट से निकाल कर निजी अस्पताल ले गए जहां बालिका को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।