लायन्स क्लब गुलाटी परिवार को प्राप्त हुआ 40 वा देह दान निकली देह दान यात्रा
लायन्स क्लब गुलाटी परिवार को प्राप्त हुआ 40 वा देह दान निकली देह दान यात्रा
नीमच। देहदान और नेत्रदान के नाम से प्रसिद्ध नीमच नगर में आज सोमवार को गुलाटी परिवार से लायंस क्लब को 40 वा देहदान प्राप्त हुआ है, इसके साथ ही लायंस क्लब को अब तक 2501 नेत्रदान भी प्राप्त हो चुके हैं। शहर के जवाहर नगर निवासी श्रीमती रानी देवी गुलाटी पति स्व लक्ष्मण दास गुलाटी का आकस्मिक निधन हो गया था जिस पर परिजन ने लायंस क्लब,एवं राधास्वामी सत्संग से प्रेरणा लेकर नेत्रदान और देहदान करवाया है।
इसके बाद क्लब को देहदान किया गया और क्लब द्वारा परिजन को देह प्राप्ति का प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि गुलाटी परिवार से यह दूसरा देह दान है। इसके पहले इस परिवार से स्व लक्ष्मण दास जी गुलाटी का 4 वर्ष पूर्व देहदान ओर नेत्रदान किया गया था। श्रीमती रानी देवी गुलाटी की देहदान यात्रा सोमवार दोपहर उनके निवास स्थान जवाहर नगर से निकाली गई जो प्रमुख मार्गो से होते हुए लायन डेन पहुंची जहां परिजनो को लायन्स क्लब पदाधिकारियों ने देहदान प्राप्ति का प्रमाण पत्र भेट कर देह को उदयपुर मेडिकल कॉलेज के लिए विदाई दी। स्वर्गीय श्रीमती रानी देवी गुलाटी के भतीजे दिनेश गुलाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा परिवार राधा स्वामी सत्संग से जुड़ा हुआ है।
जहां देहदान को लेकर विशेष एपिसोड दिखाया जाता है, जिसमें बताया गया था। कि मरणो उपरांत शरीर या तो मिट्टी में जाएगा या उसे जला दिया जाएगा तो क्यों ना यह किसी के काम आए और आने वाले बच्चे उससे नई सीख ले सके, राधा स्वामी सत्संग से प्रेरणा लेकर हमारे परिवार द्वारा आज दूसरा देहदान किया गया है, इसके पूर्व भी परिवार से कई नेत्रदान किए गए हैं। लायंस क्लब अध्यक्ष सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमच नेत्रदान की नगरी के साथ-साथ देहदान की नगरी भी बनता जा रहा है हमारे लायन्स साथियों ने विश्व में नंबर वन पर नेत्रदान और देहदान के मामले में नीमच को लाकर खड़ा किया है।
देहदान के मामले में लायंस क्लब के माध्यम से यह 40 वा देहदान है इसके पीछे उद्देश्य यही है कि जीते जी तो परिवार के काम आए और मरने के बाद लोगों के काम आए, मेडिकल कॉलेज के जो छात्र हैं, वह इस देहदान से सब अंगों का प्रत्यारोपण कर चिकित्सिय कार्य सीखते हैं। अब तक जितने भी देहदान लायंस क्लब को प्राप्त हुए हैं लायंस क्लब उन सभी परिवारों का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता है और लायंस क्लब परिवार आम जनता से यही अपील करता है।
इन परिवारों से प्रेरणा लेकर अधिक से अधिक नेत्रदान और देहदान करें। इसी के साथ ही लायंस क्लब परिवार द्वारा स्वर्गीय श्रीमती रानी देवी गुलाटी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान लायन्स क्लब अध्य्क्ष सुनील शर्मा, शैलेंद्र पोरवाल, रिखब गोपावत, अनिल गोयल, बाबू लाल गोड़, प्रकाश रामनानी, राकेश गोयल, डा रमेश दक, अरुण गोयल, विजय मंगल, गोपाल कृष्ण गर्ग, महेंद्र त्रिवेदी, प्रदीप वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।