रोगियों को फल व गायों को हरी घास का वितरण किया
रोगियों को फल व गायों को हरी घास का वितरण किया
नीमच। परम पूज्य गुरुदेव श्री चौथमल जी महाराज साहब की 146वीं जन्म जयंती के अवसर पर 9 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को सातवें दिन शासकीय अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर में बिस्किट एवं फल वितरण जैन दिवाकर विचार मंच की ओर से किए गए। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रानी राणा, अध्यक्ष मंजू काठेड़, सचिव प्रियंका पितलिया, कोषाध्यक्ष माया वीरवाल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जतन गोटा, आशा सांभर एवं पुष्पा चौधरी सर्च सचिव रेखा चौधरी, नीलम वीरवाल ,लता चौहान आदि कई महिलाएं उपस्थित थी। 19 नवम्बर से लेकर निरंतर कार्यक्रम जैन दिवाकर भवन पर चल रहे हैं और एक गुरुदेव पर आधारित सुंदर नाटिका एवं दोपहर 2 बजे छोटे एवं बड़े बच्चों की अलग-अलग प्रतियोगिता में फैंसी ड्रेस एवं निबंध प्रतियोगिता जैन दिवाकर भवन पर रखी गई है। सभी कार्यक्रम के लाभार्थी जैन दिवाकर महिला मंडल है सभी कार्यक्रम पूज्य प्रवर्तक रमेश विजय मुनि जी महाराज साहब चंद्रेश मुनि जी महाराज साहब अभिजीत मुनि जी महाराज साहब, अरिहंत मुनि जी महाराज साहब, साध्वी विजय श्री जी महाराज साहब के सानिध्य में संपन्न हो रहे हैं।