राष्ट्र सेविका समिति के तत्वावधान में 22 जनवरी को निकलेगा विराट पथ संचलन
राष्ट्र सेविका समिति के तत्वावधान में 22 जनवरी को निकलेगा विराट पथ संचलन
नीमच। राष्ट्र सेविका समिति के तत्वावधान में 22 जनवरी को विराट पथ संचलन शहर के प्रमुख मार्गों से निकाला जाएगा।लक्ष्मी प्रेमाणी ने बताया कि आयोजन की तैयारियों को लेकर रविवार को विकास नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया था बैठक में बताया कि 22 जनवरी रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं पुण्यश्लोका अहिल्या देवी की 300 वीं जयंती वर्ष निमित्त महिला संगठन राष्ट्र सेविका समिति,जिला – नीमच द्वारा पथ संचलन निकाला जाएगा,पथ संचलन 22 जनवरी को दोपहर 3 बजे वात्सल्य भवन नीमच से प्रारंभ होगा।
जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुन: वात्सल्य भवन पर पहुंच कर समाप्त होगा।बैठक में राष्ट्र सेविका समिति की जिला कार्यवाहीका निर्मला अग्रवाल सह कार्यवाहिका विनीता भटनागर,नगर कार्यवाहीका ज्योति नरेला नगर,तरुणी प्रमुख,अनुष्का नरेला नगर सह तरुणी प्रमुख जया महावर एवं विभिन्न पदाधिकारी बहने ज्योति खंडेलवाल,लक्ष्मी प्रेमाणी, खुशबू मेघवाल, गिरजा गुर्जर सहित अन्य मातृ संगठनों की बहने उपस्थित थी।