मधुबन कॉलोनी में सूने मकान में हुई चोरी

इलाज के लिए कोटा था परिवार सुने घर को उलट पलट कर ज्वेलरी ओर केश ले गए

भानपुरा : नगर की कॉलेज रोड़ पर रिहायशी मधुबन कोलोनी में सुने पड़े घर मे रात को घुसे चोर ,शांति रमेश चंद जोशी ने बताया कि हम परिवार सहित कुछ दिनों के लिए कोटा गए थे तब सुबह मेरे देवर का फोन आया कि घर मे चोरी हुई है तब तुरंत भानपुरा आकर देखा कि चोरों ने मधूबन कॉलोनी के आखिरी लाइन में मेरे मकान में 13 जनवरी की रात में मुख्य दरवाजे का नकुचा काट कर ताला निकाल लिया ओर अंदर घुस कर घर का सारा सामान कपड़े बिखेर दिए तीन आलमारियों के ताले तोड़ कर सारा सामान इधर उधर फ़ेंक दिया
कुल मिलाकर पाव भर चांदी के गहने ओर एक तोला सोने के गहने ओर 20000 लगभग केश आलमारी से निकाल ले गए।
शांति जोशी ने बताया कि हमारी अनुपस्थिति में रोज मेरे देवर रात को सोने आते थे 13 तारीख की दरमियानी रात को उन्हें कोई काम होने के कारण वो नहीं आ पाए दूसरे दिन सुबह उन्होंने ताला टूटा देखा और फोन किया।
कॉलोनी वासियों के कहना है कि यहां रोज गश्त भी नहीं हो रही थी और आखिरी लाइन में जो बिजली का खंभा है उस पर स्ट्रीट लाइट भी नहीं लगी होने से उस एरिया में अंधेरा रहता है जिसके कारण चोरों को यह वारदात करने में आसानी हुई
स्ट्रीट लाइट ओर चोरी के सम्बंध में वार्ड पार्षद शीतल भूटानी को भी बताया उन्होंने नगर पालिका में बोलकर शीघ्र लाइट चालू करवाने को कहा।
इस संबंध में शांति जोशी ने पुलिस थाने में आवेदन भी दिया है कुल क्या क्या समान गया है उसकी लिस्ट भी बनाकर दी।

मधुबन कॉलोनी में सूने मकान में हुई चोरी

इसी रात में नई आबादी बड़ोदिया रामनगर से भी 9 पानी की मोटरें चोरी की सूचना ग्रामीणों द्वारा थाने में दी गई आम जनता की पुलिस प्रशासन से सक्रियता बढ़ाने की अपेक्षा है।

Photo of Rakesh Kumar Sharma

Rakesh Kumar Sharma

Rakesh Kumar Sharma (Shalimar) Bahanpura Bureau Chief

Related Articles

Back to top button