न्यूज़
राष्ट्रीय गौ सेवा संघ की जिला कार्यकारणी का हुआ विस्तार

राष्ट्रीय गौ सेवा संघ (R.G.S.S.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राकेश मानसिंहका, राष्ट्रीय संरक्षक स्वामी कृष्णानंद जी महाराज, राष्ट्रीय संघठन मंत्री श्री दिलीप गुप्ता के मार्गदर्शन मध्यप्रदेश अध्यक्ष श्री पवन दुबे, जिलाध्यक्ष श्री हरमेश पंवार की सहमती से नीमच जिला कार्यकारणी का विस्तार कर महासचिव के पद पर अनिल परमार रामपुरा जिला उपाध्यक्ष के पद पर गोपाल गरासिया जमालपुरा एवं पंडित सोनू शास्त्री मौलकी मीडिया प्रभारी के पद पर दुर्गेश मीणा बैसला एवं जिला प्रवक्ता के तौर पर यश राव जगताप को मनोनीत किया
वही इष्ट मित्रों नगर वासियों ने इस उपलब्धि पर सभी युवाओं को बधाई प्रेषित कर वरिष्ठ पदाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया है