रामपुरा खाबिया पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल डीजल भरवाने पर दीपावली ऑफर आकर्षक इनामी उपहार जीतने का मौका

रामपुरा खाबिया पेट्रोल पंप पर इन दिनों “फ्यूलिंग का महा उत्सव” का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष योजना के तहत ग्राहक ईंधन भरवाने के साथ-साथ QR कोड स्कैन कर अपनी जानकारी भरने पर आकर्षक उपहार जीतने का अवसर प्राप्त कर रहे हैं।

धनतेरस के शुभ अवसर पर आयोजित इनाम वितरण समारोह में अभिषेक गुप्ता को प्रथम पुरस्कार स्वरूप चांदी का सिक्का प्रदान किया गया।

रामपुरा खाबिया पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल डीजल भरवाने पर दीपावली ऑफर आकर्षक इनामी उपहार जीतने का मौका

पंप प्रबंधन के अनुसार, यह योजना दीपावली तक जारी रहेगी, और अभी पांच उपहार और खोले जाने शेष हैं। ग्राहकों में इस योजना को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है, तथा हर दिन इनाम जीतने की उम्मीद में लोग पंप पर पहुँच रहे हैं।

इस अवसर पर पेट्रोल पंप संचालक कमलेशजी खाबिया, सिद्धि खाबिया, सिद्धार्थ खाबिया एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button